नागर विमानन निदेशालय ने नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के निर्माण को मंजूरी दी |

नागर विमानन निदेशालय ने नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के निर्माण को मंजूरी दी

नागर विमानन निदेशालय ने नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के निर्माण को मंजूरी दी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:36 PM IST, Published Date : November 22, 2021/9:45 am IST

नोएडा (उप्र), 22 नवंबर (भाषा) नागर विमानन महानिदेशालय ने गौतम बुद्ध नगर जिले के जेवर में नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निर्माण को मंजूरी दे दी है।

‘नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड’ (नियाल) के नोडल अधिकारी शैलेंद्र भाटिया ने बताया कि महानिदेशालय के अधिकारियों के दल ने नौ नवंबर को जेवर स्थित हवाई अड्डा स्थल का निरीक्षण किया था। दल ने इस दौरान भूमि अधिग्रहण से संबंधित दस्तावेजों की भी जांच की।

नोडल अधिकारी ने बताया कि हवाई अड्डा निर्माण के लिए नागर विमानन महानिदेशालय ने हरी झंडी दे दी है। इसका शिलान्यास प्रधानमंत्री द्वारा किए जाने की योजना है। इसके तुरंत बाद हवाई अड्डे के निर्माण का काम शुरू हो जाएगा। फिलहाल निर्माण स्थल को समतल करने और चारदीवारी बनाने का काम चल रहा है।

भाषा मानसी सिम्मी

सिम्मी

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)