चुनाव सुधारों पर चर्चा सर्वोच्च प्राथमिकता, विपक्ष की बैठक में तय होगी रणनीति: कांग्रेस

चुनाव सुधारों पर चर्चा सर्वोच्च प्राथमिकता, विपक्ष की बैठक में तय होगी रणनीति: कांग्रेस

चुनाव सुधारों पर चर्चा सर्वोच्च प्राथमिकता, विपक्ष की बैठक में तय होगी रणनीति: कांग्रेस
Modified Date: November 30, 2025 / 09:12 pm IST
Published Date: November 30, 2025 9:12 pm IST

नयी दिल्ली 30 नवंबर (भाषा) कांग्रेस ने रविवार को कहा कि संसद के शीतकालीन सत्र में व्यापक चुनाव सुधारों पर चर्चा उसकी सर्वोच्च प्राथमिकता है, लेकिन दोनों सदनों में आगे की रणनीति सोमवार सुबह विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक में तय की जाएगी।

पार्टी संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी की अध्यक्षता में हुई कांग्रेस के संसदीय रणनीतिक समूह की बैठक में शीतकालीन सत्र से जुड़ी रणनीति और उसमें उठाए जाने वाले मुद्दों पर चर्चा की गई।

बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पार्टी के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम, जयराम रमेश, प्रमोद तिवारी, सैयद नासिर हुसैन, माणिकम टैगोर और कुछ अन्य नेता शामिल हुए।

 ⁠

बैठक के बाद राज्यसभा में कांग्रेस के उप नेता प्रमोद तिवारी ने संवाददाताओं से कहा कि चुनाव सुधारों पर पहले भी कई बार चर्चा हो चुकी है, इसलिए इस बार फिर चर्चा से कोई परहेज नहीं होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि चुनाव सुधारों पर चर्चा कांग्रेस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। हालांकि सोमवार सुबह संसद भवन स्थित खरगे के कक्ष में विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक होगी जिसमें शीतकालीन सत्र के लिए रणनीति तय की जाएगी।

तिवारी ने कहा कि लाल किले के निकट हुए आतंकी हमले को देखते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा भी एक महत्वपूर्ण विषय है और इस पर भी चर्चा होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि वायु प्रदूषण, महंगाई, बेरोजगारी, विदेश नीति और कुछ अन्य विषय भी हैं जिन पर चर्चा की जरूरत है।

इससे पहले, कांग्रेस ने सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में भी विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर), राष्ट्रीय सुरक्षा वायु प्रदूषण और कुछ अन्य विषयों पर चर्चा की मांग पर जोर दिया।

संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू होगा और यह 19 दिसंबर को समाप्त होगा।

भाषा हक पवनेश नरेश

नरेश


लेखक के बारे में