ईवीएम को लेकर आशंकाओं को खारिज करते हुए मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा: मतदाताओं का वोट सुरक्षित

ईवीएम को लेकर आशंकाओं को खारिज करते हुए मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा: मतदाताओं का वोट सुरक्षित

  •  
  • Publish Date - April 19, 2024 / 07:08 PM IST,
    Updated On - April 19, 2024 / 07:08 PM IST

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (भाषा) मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) राजीव कुमार ने शुक्रवार को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) से जुड़ी आशंकाओं को खारिज करते हुए लोगों को विश्वास दिलाया कि उनका वोट सुरक्षित है।

कुमार ने कहा कि ईवीएम शत-प्रतिशत सुरक्षित हैं क्योंकि बड़ी मात्रा में तकनीकी, प्रशासनिक और प्रक्रियात्मक सुरक्षा मानक अपनाए गए हैं।

उन्होंने ईवीएम पर संदेह जताए जाने संबंधी सवाल पर ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ये शत प्रतिशत सुरक्षित हैं। सम्माननीय अदालत में भी इस विषय को उठाया गया है। हम फैसले का इंतजार कर रहे हैं। मशीन में कुछ नहीं किया जा सकता। हर स्तर पर राजनीतिक दल और उनके उम्मीदवार शामिल रहते हैं। ‘मॉक पोल’ किए गए हैं।’’

सीईसी ने कहा, ‘‘मतदान का आनंद लीजिए। यह मतदान का आनंद उठाने का समय है, किसी चीज पर संदेह करने का नहीं।’’

कुमार ने कहा, ‘‘आपका वोट सुरक्षित है और आपके वोट के तौर पर ही दर्ज होगा।’’

लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत शुक्रवार को 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर मतदान हो रहा है।

कुमार ने कहा, ‘‘हमें खबरें मिल रही हैं कि बारिश होने के बावजूद लोग बड़ी संख्या में बाहर आ रहे हैं। महिलाएं, युवा, बुजुर्ग…सभी मतदान केंद्रों की ओर आ रहे हैं।’’

उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग ने बेहतर मतदान प्रतिशत सुनिश्चित करने के लिए काफी हद तक प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल किया है।

कुमार अपने साथी निर्वाचन आयुक्तों ज्ञानेश कुमार और एस एस संधू के साथ यहां निर्वाचन आयोग मुख्यालय में स्थापित नियंत्रण कक्ष से मतदान की प्रगति पर नजर रख रहे थे।

भाषा

वैभव अविनाश

अविनाश