लोगों का मताधिकार सुनिश्चित करने के लिए पूरी लगन से काम कर रही द्रमुक : स्टालिन
लोगों का मताधिकार सुनिश्चित करने के लिए पूरी लगन से काम कर रही द्रमुक : स्टालिन
चेन्नई, 23 दिसंबर (भाषा) तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने मंगलवार को कहा कि उनकी पार्टी ने हाल में संपन्न हुए एसआईआर के दौरान दृढ़ संकल्प के साथ काम किया है और अब लोगों के मताधिकार को सुनिश्चित करने के लिए भी काम करना जारी रखेगी।
स्टालिन ने यहां क्रिसमस के एक कार्यक्रम में लोगों से द्रमुक सरकार की प्रमुख योजनाओं को हर घर तक पहुंचाने की अपील की।
उन्होंने दावा किया, ‘‘मुझे लोगों को यह बताने की कोई आवश्यकता नहीं है कि अल्पसंख्यक किस तरह के भय का सामना कर रहे हैं।’’
स्टालिन ने कहा कि निरंकुश ताकतों का विरोध करने की क्षमता केवल द्रमुक के पास है।
तमिलनाडु विधानसभा चुनाव मार्च-अप्रैल 2026 तक होना है।
भाषा राजकुमार नेत्रपाल
नेत्रपाल

Facebook



