राजनीतिक दलों के साथ आधार, मोबाइल नंबर साझा न करें : ओडिशा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी

राजनीतिक दलों के साथ आधार, मोबाइल नंबर साझा न करें : ओडिशा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी

  •  
  • Publish Date - May 14, 2024 / 09:55 PM IST,
    Updated On - May 14, 2024 / 09:55 PM IST

भुवनेश्वर, 14 मई (भाषा) ओडिशा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) निकुंज बिहारी ढल ने मंगलवार को लोगों से अपने आधार विवरण और मोबाइल नंबर किसी भी राजनीतिक दल तथा उम्मीदवार के साथ साझा नहीं करने का आग्रह किया।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सभी राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों से मतदाताओं के आधार कार्ड की फोटोकॉपी और व्यक्तिगत मोबाइल नंबर एकत्र करने से परहेज करने की भी अपील की।

सीईओ ने ऐसी अपील तब जारी की जब यह सामने आया कि चुनाव लड़ने वाले कई उम्मीदवार और राजनीतिक दल मतदाताओं के आधार कार्ड की फोटोकॉपी और व्यक्तिगत मोबाइल नंबर एकत्र कर रहे हैं जो स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया के खिलाफ है।

भाषा रवि कांत अविनाश

अविनाश