Narendra Modi Reached Rajghat: शपथ से पहले राजघाट पहुंचे नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धा सुमन अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

Narendra Modi Reached Rajghat: शपथ से पहले राजघाट पहुंचे नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धा सुमन अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

  •  
  • Publish Date - June 9, 2024 / 07:40 AM IST,
    Updated On - June 9, 2024 / 08:02 AM IST

ऩई दिल्ली। Narendra Modi Reached Rajghat: नरेंद्र मोदी आज शाम 7:15 बजे राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री पद की तीसरी बार शपथ लेंगे। शपथ लेने से पहले वे महात्मा गांधी के समाधि स्थल राजघाट पहुंचे। महात्मा गांधी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। महात्मा गांधी को नमन करने के बाद वे पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की समाधि स्थल सदैव अटल पहुंचकर वहां श्रद्धांजलि दी। इसके बाद वॉर मेमोरियल जाकर शहीदों को नमन करेंगे। शपथ ग्रहण से पहले दिल्ली में जगह-जगह नरेंद्र मोदी के पोस्टर लगाए गए हैं।

Read More: MP Weather Update: मौसम के दिखे दो रंग, कहीं धूप तो कहीं छांव, प्रदेश के 50 प्रतिशत हिस्से में जताए गए बारिश के आसार

बता दें कि  7 जून को संसद के सेंट्रल हॉल में हुई मीटिंग में NDA नेताओं ने मोदी को अपना नेता चुन लिया। अब शपथ का इंतजार है। समारोह में चीन, पाकिस्तान और अफगानिस्तान को छोड़कर 7 देशों- श्रीलंका, बांग्लादेश, मालदीव, सेशेल्स, मॉरिशस, नेपाल और भूटान के राष्ट्र प्रमुख शामिल होंगे।

Read More: Narendra Modi Oath Ceremony: आज तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे नरेंद्र मोदी, कई देशों के प्रमुख होंगे शामिल 

Narendra Modi Reached Rajghat:  शपथ ग्रहण समारोह को लेकर दिल्ली में चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। शपथ ग्रहण समारोह को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने नौ और 10 जून के लिए राष्ट्रीय राजधानी को उड़ान निषिद्ध क्षेत्र घोषित कर दिया है। समारोह के दिन दिल्ली पुलिस के स्वाट और एनएसजी के कमांडो राष्ट्रपति भवन एवं विभिन्न अहम स्थानों के आसपास तैनात रहेंगे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp