कोविड-19 के खिलाफ सतर्कता बरतना नहीं छोडें: तमिलनाडु के मंत्री

कोविड-19 के खिलाफ सतर्कता बरतना नहीं छोडें: तमिलनाडु के मंत्री

कोविड-19 के खिलाफ सतर्कता बरतना नहीं छोडें: तमिलनाडु के मंत्री
Modified Date: November 29, 2022 / 08:34 pm IST
Published Date: April 10, 2022 5:54 pm IST

मदुरै (तमिलनाडु), 10 अप्रैल (भाषा) तमिलनाडु के मंत्री मा सुब्रमण्यन ने रविवार को कहा कि राज्य में कोविड-19 के दैनिक मामलों में कमी आने के बावजूद यह जरूरी है कि लोग सतर्कता बरतना नहीं छोड़ें क्योंकि वायरस का खतरा अभी समाप्त नहीं हुआ है।

मंत्री ने विभिन्न एशियाई देशों में संक्रमण के मामले बढ़ने की खबरों का हवाला दिया।

चिकित्सा और परिवार कल्याण मंत्री ने यहां सरकारी राजाजी अस्पताल में जारी विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा करने के बाद राज्य में ताजा मामलों में आ रही गिरावट और एक महीने से संक्रमण के कारण किसी की मौत नहीं होने पर खुशी जताई।

 ⁠

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुझे खुशी है कि पिछले एक महीने से अधिक समय से कोविड-19 के कारण किसी की मौत नहीं हुई है।’’ उन्होंने कहा कि यह आवश्यक है कि हर कोई (सार्वजनिक स्थलों पर) कोविड-19 रोधी व्यवहार का अनुपालन करे। इसलिए कि पड़ोसी राज्य केरल में संक्रमण के मामले अधिक हैं और वहां वैश्विक महामारी के कारण हाल में कुछ लोगों की मौत हुई है।

उन्होंने कहा कि सिंगापुर और मलेशिया जैसे देशों में 30,000 मामले सामने आए हैं और कई यूरोपीय देशों में संक्रमण दर कम नहीं हुई है। मंत्री ने कहा कि तमिलनाडु में स्वास्थ्य विभाग वायरस को फैलने से रोकने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रहा है।

उन्होंने जिले के थोप्पुर में प्रस्तावित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के निर्माण कार्य के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘‘नयी दिल्ली के अपनी हालिया दौरे पर मुख्यमंत्री (एम के स्टालिन) ने इस मुद्दे को प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) के समक्ष उठाया था।…केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने भी राज्य को बताया है कि जल्द ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।’’

भाषा सिम्मी सुभाष

सुभाष


लेखक के बारे में