अरुणाचल प्रदेश में डोनी पोलो को ‘उड़ान’ योजना के तहत सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डे का खिताब

अरुणाचल प्रदेश में डोनी पोलो को ‘उड़ान’ योजना के तहत सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डे का खिताब

अरुणाचल प्रदेश में डोनी पोलो को ‘उड़ान’ योजना के तहत सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डे का खिताब
Modified Date: January 31, 2026 / 01:12 pm IST
Published Date: January 31, 2026 1:12 pm IST

ईटानगर, 31 जनवरी (भाषा) अरुणाचल प्रदेश के होलोंगी में डोनी पोलो हवाई अड्डे को क्षेत्रीय हवाई कनेक्टिविटी योजना ‘उड़ान’ के तहत सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डे का पुरस्कार मिला है।

अधिकारियों ने बताया कि यह पुरस्कार केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने हैदराबाद में आयोजित ‘विंग्स इंडिया 2026’ कार्यक्रम में दिया।

हवाई अड्डे को क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना – उड़े देश का आम नागरिक (आरसीएस-उड़ान) के तहत इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

उपमुख्यमंत्री चाउना मेन ने कहा कि यह पहचान ‘‘क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने, बुनियादी ढांचे को मजबूत करने और पूरे अरुणाचल प्रदेश में विकास, पर्यटन और अवसरों के लिए नए रास्ते खोलने की हमारी सामूहिक प्रतिबद्धता’’ को दिखाती है।

अधिकारियों ने बताया कि 2022 के आखिर में खुला और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) द्वारा विकसित डोनी पोलो हवाई अड्डा अब दिल्ली और कोलकाता के लिए नियमित उड़ान संचालित करता है, जिससे यात्रियों की पहुंच में काफी सुधार हुआ है और आर्थिक गतिविधियों को भी सहयोग मिल रहा है।

भाषा गोला शोभना

शोभना


लेखक के बारे में