जयपुर- दिल्ली के बीच डबल डेकर रेल 10 अक्टूबर से फिर से चलेगी

जयपुर- दिल्ली के बीच डबल डेकर रेल 10 अक्टूबर से फिर से चलेगी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 09:01 PM IST
,
Published Date: October 8, 2020 1:11 pm IST
जयपुर- दिल्ली के बीच डबल डेकर रेल 10 अक्टूबर से फिर से चलेगी

जयपुर, आठ अक्टूबर (भाषा) भारतीय रेलवे जयपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला के बीच डबल डेकर रेलगाड़ी को 10 अक्टूबर से फिर से चलाएगा।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुनील बेनीवाल ने एक बयान में बताया कि गाडी संख्या 02985, जयपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट डबल डेकर स्पेशल रेलसेवा 10 अक्टूबर से प्रतिदिन जयपुर से सुबह 06.00 बजे रवाना होकर पूर्वाह्न 10.30 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुंचेगी।

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार गाडी संख्या 02986, दिल्ली सराय रोहिल्ला-जयपुर सुपरफास्ट डबल डेकर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 10.10.20 से प्रतिदिन दिल्ली सराय रोहिल्ला से शाम पांच बजकर 35 मिनट पर रवाना होकर रात 10 बजकर पांच मिनट पर जयपुर पहुंचेगी।

भाषा कुंज पृथ्वी अमित

अमित

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)