एक महिला की मौत के सिलसिले में दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज
एक महिला की मौत के सिलसिले में दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज
नोएडा (उप्र), 16 फरवरी (भाषा) नोएडा के बीटा-2 थानाक्षेत्र में एक महिला की तीन दिन पूर्व हुई संदिग्ध मौत के सिलसिले में उसके परिजनों (मायके वालों) ने उसके पति समेत तीन लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया है।
थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि तीन दिन पहले इस थाना क्षेत्र में सुंदरी नामक महिला की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई थी।
उन्होंने बताया कि महिला के परिजन भोला ने सुंदरी के पति उदयवीर चाचा भूरा तथा जीजा प्रमोद सहित ससुराल पक्ष के तीन लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
भाषा सं
राजकुमार
राजकुमार

Facebook



