एसआईआर के तहत केरल में मतदाता सूची का मसौदा प्रकाशित, 24 लाख से अधिक नाम हटाए गए
एसआईआर के तहत केरल में मतदाता सूची का मसौदा प्रकाशित, 24 लाख से अधिक नाम हटाए गए
तिरुवनंतपुरम, 23 दिसंबर (भाषा) केरल में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के तहत तैयार किया गया मतदाता सूची का मसौदा मंगलवार को निर्वाचन आयोग ने प्रकाशित गया, जिसमें से 24 लाख से अधिक नाम हटा दिए गए हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी रतन यू केलकर ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि मसौदा सूची निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर प्रकाशित कर दी गई है और इसकी प्रतियां राजनीतिक दलों को भी सौंप दी गई हैं।
विशेष गहन पुनरीक्षण के गणना चरण के पूरा होने के बाद मसौदा सूची में 2,54,42,352 मतदाताओं को शामिल किया गया है, जबकि 24,08,503 मतदाताओं के नाम हटा दिए गए हैं।
हटाए गए नामों में से 6,49,885 नाम मृत व्यक्तियों से संबंधित हैं, 6,45,548 मतदाताओं का पता नहीं लगाया जा सका और 8,16,221 मतदाताओं की पहचान उनके पंजीकृत पते से स्थायी रूप से स्थानांतरित होने के रूप में की गई।
इसके अतिरिक्त, 1,36,029 ‘डुप्लिकेट’ मतदाताओं और अन्य श्रेणियों के अंतर्गत आने वाले 1,60,830 मतदाताओं की पहचान की गई।
पुनरीक्षण प्रक्रिया शुरू होने से पहले केरल की मतदाता सूची में 2,78,50,855 मतदाता थे। मतदाता सूची से हटाए गए नामों का प्रतिशत 8.65 है।
केलकर ने कहा कि मसौदा सूची से संबंधित आपत्तियां और शिकायतें 22 जनवरी तक जमा की जा सकती हैं और अंतिम मतदाता सूची 21 फरवरी को प्रकाशित की जाएगी।
भाषा
शुभम माधव
माधव

Facebook



