मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार, उसके पास से 100 किलोग्राम से अधिक ट्रामाडोल टैबलेट जब्त

मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार, उसके पास से 100 किलोग्राम से अधिक ट्रामाडोल टैबलेट जब्त

मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार, उसके पास से 100 किलोग्राम से अधिक ट्रामाडोल टैबलेट जब्त
Modified Date: November 29, 2022 / 08:24 pm IST
Published Date: September 26, 2022 10:39 pm IST

नयी दिल्ली, 26 सितंबर (भाषा) दिल्ली पुलिस ने 24 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है और उसके पास से करीब 50 लाख रुपये मूल्य के 100 किलोग्राम से अधिक के मादक पदार्थ बरामद किये। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान उत्तम नगर निवासी विमलेश दास के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार, इससे पहले 14 सितंबर को तिलक नगर में दो तस्करों को 25 लाख रुपये मूल्य के मादक पदार्थों के साथ गिरफ्तार किया गया था।

 ⁠

पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) घनश्याम बंसल ने बताया कि इस पिछले मामले की जांच के दौरान पुलिस ने शुक्रवार को दास को किराये के उसके मकान से गिरफ्तार किया।

बंसल के अनुसार, दास की निशानदेही पर उत्तम नगर में किराये के उसके मकान से 104.112 किलोग्राम ट्रामाडोल (2,16,000 टैबलेट) बरामद किया गया।

पुलिस के अनुसार, मामले की जांच चल रही है।

भाषा राजकुमार दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में