नशे में धुत ऑटो चालक ने फोन कर पहलगाम आतंकवादी हमले का पता होने का दावा किया

नशे में धुत ऑटो चालक ने फोन कर पहलगाम आतंकवादी हमले का पता होने का दावा किया

नशे में धुत ऑटो चालक ने फोन कर पहलगाम आतंकवादी हमले का पता होने का दावा किया
Modified Date: April 24, 2025 / 10:15 pm IST
Published Date: April 24, 2025 10:15 pm IST

नयी दिल्ली, 24 अप्रैल (भाषा) एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन करके दावा किया था कि उसे पता था कि पहलगाम में आतंकवादी हमला होने वाला है, जिसके बाद विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों की ओर से जांच शुरू की गई।

बाद में पता चला कि यह फोन 51 वर्षीय एक ऑटो चालक ने किया था और दिल्ली पुलिस को बाद में पता चला कि वह व्यक्ति नशे में था और चालान कटने से परेशान था।

एक अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर ‘पीटीआई भाषा’ को बताया, ‘वह नशे में था, लेकिन विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों ने उससे पूछताछ की। बाद में हमें पता चला कि वह अपने वाहन के जारी किए गए चालान से नाराज था।’

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘उसके खिलाफ निवारक कार्रवाई भी की गई है। लेकिन उससे पूछताछ से यह स्पष्ट हो गया कि उसने यह झूठी कॉल इसलिए की क्योंकि उसका चालान लंबित था और वह इससे नाराज था।’

अभी तक उस व्यक्ति के खिलाफ कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है।

कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले के बाद राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

दिल्ली पुलिस ने पूरे शहर में (विशेषकर पर्यटक स्थलों और सीमा चौकियों के आसपास) सुरक्षा बढ़ा दी है।

भाषा

शुभम माधव

माधव


लेखक के बारे में