कॉलेजों को फिर से खोलने से पहले दिल्ली सरकार के दिशा निर्देशों का इंतजार करेगा डीयू

कॉलेजों को फिर से खोलने से पहले दिल्ली सरकार के दिशा निर्देशों का इंतजार करेगा डीयू

  •  
  • Publish Date - October 27, 2021 / 10:41 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:33 PM IST

नयी दिल्ली, 27 अक्टूबर (भाषा) दिल्ली विश्वविद्यालय कॉलेजों को फिर से खोलने से पहले राज्य सरकार के दिशा निर्देशों का इंतजार करेगा। विश्वविद्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। छात्रों और शिक्षकों की ओर से परिसर को दोबारा पूरी तरह से खोलने की मांग बढ़ती जा रही है।

उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने घोषणा की है कि राष्ट्रीय राजधानी में एक नवंबर से सभी कक्षाओं के लिए स्कूल तथा अन्य शैक्षणिक संस्थान फिर से खुलेंगे। विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार विकास गुप्ता ने बुधवार को कहा, “सरकार को लिखित तौर पर कुछ जारी करने दीजिये। उसके बाद हम निर्णय लेंगे।”

दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातक और परास्नातक स्तर की कक्षाओं के अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए प्रायोगिक कक्षाओं को 16 सितंबर से शुरू कर दिया था लेकिन उसमें उपस्थिति बेहद कम है।

डीयू के कुलपति योगेश सिंह ने मंगलवार को पीटीआई-भाषा से कहा, “हम दीवाली के बाद निर्णय लेंगे। कोविड के दोबारा बढ़ने का डर है। अगर स्थिति ठीक रहती है तो हम विचार करेंगे।”

भाषा यश पवनेश

पवनेश