उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिला पंच-सरपंच को मिलेगी स्कूटी,पंचायतों में महिलाओं के 50 प्रतिशत आरक्षण पर इस राज्य में हो रहा विचार

उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिला पंच-सरपंच को मिलेगी स्कूटी,पंचायतों में महिलाओं के 50 प्रतिशत आरक्षण पर इस राज्य में हो रहा विचार

  •  
  • Publish Date - July 14, 2020 / 04:35 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:24 PM IST

चंडीगढ़: कोरोना संकट के बीच हरियाणा की भाजपा-जेजेपी सरकार पंचायत स्तर पर बड़ा फैसला लेने जा रही है। सरकार पंचायतों में महिलाओं के 50 प्रतिशत आरक्षण और अपने स्वयं के स्रोतों से प्रतिक्रिया लेने पर विचार कर रही है। वहीं, उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए महिला पंचों, सरपंचों और अन्य पंचायती राज संस्थाओं में काम करने वाली महिलाओं को स्कूटी देने का फैसला किया है। इस संबंध में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने जानकारी दी है।

Read More: प्यारे मियां पर बड़ा खुलासा! लड़कियों को शराब पिलाने के बाद दिखाता था चाइल्ड पोर्नोग्राॅफी, देश छोड़ने की आशंका पर लुकआउट नोटिस

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि भाजपा-जेजेपी सरकार पंचायतों में महिलाओं के 50 प्रतिशत आरक्षण और अपने स्वयं के स्रोतों से प्रतिक्रिया लेने पर विचार कर रही है। उन्होंने कहा कि दोनों दलों के विधायकों ने भी इस मुद्दे पर विचार-विमर्श किया है और जल्द ही अंतिम निर्णय की घोषणा करेंगे

Read More: प्रदेश में हुआ कोरोना विस्फोट, एक दिन में 798 कोरोना मरीज आए सामने, कुल संक्रमितों का आंकड़ा 19 हजार के पार ..देखें जिलेवार आंकड़े

उन्होंने आगे कहा कि सरकार अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए महिला पंचों, सरपंचों और अन्य पंचायती राज संस्थाओं में काम करने वाली महिलाओं को स्कूटी देगी।

Read More: सीएम भूपेश बघेल ने बुलाई विधायक दल की बैठक, मीटिंग के बाद जारी हो सकती है निगम-मंडलों की सूची