प्रधानमंत्री के ‘घोर’ आचार संहिता उल्लंघन पर कार्रवाई नहीं कर रहा निर्वाचन आयोग : माकपा

प्रधानमंत्री के ‘घोर’ आचार संहिता उल्लंघन पर कार्रवाई नहीं कर रहा निर्वाचन आयोग : माकपा

  •  
  • Publish Date - May 18, 2024 / 10:29 PM IST,
    Updated On - May 18, 2024 / 10:29 PM IST

नयी दिल्ली, 18 मई (भाषा) मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने शनिवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आदर्श आचार संहिता के ‘‘घोर’’ उल्लंघनों का संज्ञान नहीं लेना मौजूदा निर्वाचन आयोग के ‘डीएनए’ में है।

वाम दल ने मोदी की उस टिप्पणी का हवाला दिया, जिसमें प्रधानमंत्री ने दावा किया था कि विपक्षी गठबंधन की सरकार बनी तो समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस ‘‘राम मंदिर को ढहा देंगे।’’

माकपा ने दावा किया कि आयोग ने आचार संहिता उल्लंघन के संबंध में उसकी शिकायतों को पूरी तरह से नजरअंदाज किया है।

मोदी ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में एक रैली को संबोधित करते हुए आरोप लगाया था कि अगर ‘इंडिया’ गठबंधन सत्ता में आया तो कांग्रेस राम मंदिर पर बुलडोजर चलाएगी।

माकपा, सपा और कांग्रेस विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ में शामिल हैं।

माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी ने ‘एक्स’ पर एक खबर का शीर्षक साझा करते हुए कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किए गए आदर्श आचार संहिता के इस तरह के घोर उल्लंघन का संज्ञान न लेना मौजूदा निर्वाचन आयोग के डीएनए में है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इससे पहले छह अप्रैल को अजमेर में, सात अप्रैल को नवादा में, नौ अप्रैल को पीलीभीत में वीडियो साक्ष्य के साथ और अखबारी खबरों की कतरनों के साथ बांसवाड़ा में दिए गए मोदी के भड़काऊ सांप्रदायिक भाषणों पर मेरी शिकायतों को पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया गया।’’

भाषा शफीक माधव

माधव