ईडी ने ‘अवैध’ विदेशी धनप्रेषण मामले में कई राज्यों में छापे मारे |

ईडी ने ‘अवैध’ विदेशी धनप्रेषण मामले में कई राज्यों में छापे मारे

ईडी ने ‘अवैध’ विदेशी धनप्रेषण मामले में कई राज्यों में छापे मारे

ईडी ने ‘अवैध’ विदेशी धनप्रेषण मामले में कई राज्यों में छापे मारे
Modified Date: March 7, 2025 / 11:11 am IST
Published Date: March 7, 2025 11:11 am IST

नयी दिल्ली, सात मार्च (भाषा) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मुखौटा कंपनियों के जरिए भारत से विदेशों में कथित तौर पर करोड़ों रुपये अवैध तरीके से भेजे जाने से जुड़े धनशोधन मामले की जांच के तहत शुक्रवार को कई राज्यों में छापे मारे। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

यह मामला राजस्थान के जयपुर में काम करने वाले कुछ लोगों के खिलाफ सीमा शुल्क विभाग की शिकायत से जुड़ा है।

सूत्रों ने बताया कि छापे जयपुर, उदयपुर और अजमेर, मुंबई, सूरत और नोएडा में मारे जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि मुखौटा या फर्जी कंपनियों के जरिए करोड़ों रुपये के कथित अवैध धनप्रेषण की जांच के तहत कुछ कारोबारियों और उनसे जुड़े लोगों के परिसरों की तलाशी ली जा रही है।

भाषा शोभना मनीषा

मनीषा

लेखक के बारे में