ईडी निदेशक राहुल नवीन ने कोलकाता में जांच एजेंसी के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की

ईडी निदेशक राहुल नवीन ने कोलकाता में जांच एजेंसी के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की

ईडी निदेशक राहुल नवीन ने कोलकाता में जांच एजेंसी के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की
Modified Date: January 23, 2026 / 07:11 pm IST
Published Date: January 23, 2026 7:11 pm IST

कोलकाता, 23 जनवरी (भाषा) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के निदेशक राहुल नवीन ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल में जारी कई जांचों की प्रगति का जायजा लेने के लिए एजेंसी के कार्यालय में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक की।

यहां बृहस्पतिवार को पहुंचे नवीन ने शुक्रवार सुबह सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित एजेंसी के पूर्वी क्षेत्रीय कार्यालय का दौरा किया, जहां उन्होंने क्षेत्र में प्रवर्तन निदेशालय के कार्यों की नियमित समीक्षा के तहत वरिष्ठ अधिकारियों और क्षेत्रीय प्रमुखों से मुलाकात की।

सूत्रों के अनुसार, अधिकारियों ने मामलों पर विस्तृत स्थिति रिपोर्ट तैयार की है जिनकी बैठकों के दौरान समीक्षा की जा रही है। इन रिपोर्ट में जांच का चरण और आगे की कार्रवाई का विवरण शामिल है।

सूत्रों ने बताया कि निदेशक आगे की जांच के संबंध में आवश्यक निर्देश जारी कर सकते हैं।

भाषा संतोष नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में