आलमगीर आलम के खिलाफ धन शोधन के मामले में ईडी ने आईएएस अधिकारी को तलब किया

आलमगीर आलम के खिलाफ धन शोधन के मामले में ईडी ने आईएएस अधिकारी को तलब किया

  •  
  • Publish Date - May 22, 2024 / 06:46 PM IST,
    Updated On - May 22, 2024 / 06:46 PM IST

रांची, 22 मई (भाषा) प्रवर्तन निदेशालय ने धन शोधन मामले में पूछताछ के लिए झारखंड-कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी मनीष रंजन को समन भेजा है। जांच एजेंसी ने हाल में इस मामले में प्रदेश सरकार के मंत्री आलमगीर आलम को गिरफ्तार किया था। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

रंजन ग्रामीण विकास विभाग के पूर्व सचिव हैं। सूत्रों ने कहा कि वह वर्तमान में भूमि, सड़क और भवन विभाग के सचिव हैं और उन्हें 24 मई को यहां संघीय एजेंसी के क्षेत्रीय कार्यालय में पेश होने के लिए कहा गया है।

यह समन ईडी की जांच से जुड़ा है जिसमें कांग्रेस नेता और राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम, उनके पूर्व निजी सचिव संजीव कुमार लाल और उनके घरेलू सहायक जहांगीर आलम को इस महीने की शुरुआत में गिरफ्तार किया गया था।

एजेंसी ने उस स्थान से 32 करोड़ रुपये से अधिक बरामद करने का दावा किया था जहां जहांगीर आलम रहता था।

यह जांच राज्य ग्रामीण विकास विभाग में काम करने वाले ठेकेदारों के अधिकारियों और अन्य लोगों के बीच कथित अनियमितताओं और रिश्वत के आदान-प्रदान से संबंधित है।

भाषा रंजन माधव

माधव