आज फिर सोनिया गांधी से पूछताछ करेगी ED, संसद के अंदर और बाहर विरोध करेगी कांग्रेस

ED to question Sonia Gandhi again today : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से ‘नेशनल हेराल्ड’ धनशोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय ED की अगले दौर

आज फिर सोनिया गांधी से पूछताछ करेगी ED, संसद के अंदर और बाहर विरोध करेगी कांग्रेस

Sonia Gandhi

Modified Date: November 29, 2022 / 08:38 pm IST
Published Date: July 25, 2022 11:00 pm IST

नई दिल्ली : ED to question Sonia Gandhi again today : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से ‘नेशनल हेराल्ड’ धनशोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय ED की अगले दौर की पूछताछ के मद्देनजर पार्टी संसद के भीतर और बाहर विरोध जताएगी। पार्टी मुख्यालय में सोमवार शाम कांग्रेस महासचिवों, पार्टी के प्रदेश प्रभारियों और सांसदों की बैठक हुई, जिसमें आगे की रणनीति पर चर्चा की गई।

यह भी पढ़े : फैंस के दिलों में आग लगा रही रश्मिका मंदाना की ये तस्वीर, देखकर आप भी हो जाएंगे इंप्रेस 

ED to question Sonia Gandhi again today :  कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस राजघाट पर ‘सत्याग्रह’ करना चाहती थी, लेकिन दिल्ली पुलिस से अनुमति नहीं मिली और वहां धारा 144 लगा दी गई। उन्होंने कहा, ‘मोदी सरकार हमें नहीं झुका सकती।’ उन्होंने कहा कि पार्टी के सांसद इस मुद्दे पर संसद के भीतर विरोध जताएंगे।कांग्रेस मुख्यालय पर पार्टी के नेता और कार्यकर्ता सोनिया गांधी के प्रति एकजुटता प्रकट करते हुए प्रदर्शन करेंगे।

 ⁠

यह भी पढ़े : IG और SSP ने ली ASP-CSP और थाना प्रभारियों की बैठक, लगातार बढ़ रहे अपराधों पर कड़ाई से नकेल कसने के दिए निर्देश 

ED to question Sonia Gandhi again today :  सोनिया मंगलवार को अगले दौर की पूछताछ के लिए ईडी के समक्ष पेश होंगी। ईडी ने ‘नेशनल हेराल्ड’ अखबार से जुड़े धनशोधन मामले में बृहस्पतिवार को कांग्रेस अध्यक्ष से दो घंटे तक पूछताछ की थी। वहीं, इसके विरोध में पूरे देश में कांग्रेस ने शक्ति प्रदर्शन किया और पार्टी के नेताओं ने गिरफ्तारियां दी थीं।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.