ईडीएमसी ने प्रदूषण करने वालों के खिलाफ नवंबर में 18 लाख रुपये से अधिक के चालान जारी किये

ईडीएमसी ने प्रदूषण करने वालों के खिलाफ नवंबर में 18 लाख रुपये से अधिक के चालान जारी किये

ईडीएमसी ने प्रदूषण करने वालों के खिलाफ नवंबर में 18 लाख रुपये से अधिक के चालान जारी किये
Modified Date: November 29, 2022 / 08:36 pm IST
Published Date: November 19, 2021 12:30 am IST

नयी दिल्ली, 18 नवंबर (भाषा) पूर्वी दिल्ली नगर निगम (ईडीएमसी) ने क्षेत्र में वायु प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए नवंबर में अब तक उल्लंघनकर्ताओं के खिलाफ 18 लाख रुपये से अधिक मूल्य के 140 चालान जारी किए हैं। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

ईडीएमसी के अधिकारी पिछले कुछ हफ्तों से शहर में बढ़ते प्रदूषण से निपटने के लिए कई कदम उठा रहे हैं।

नगर निकाय ने एक बयान में कहा कि नवंबर में ईडीएमसी के शाहदरा (उत्तरी) क्षेत्र में वायु प्रदूषण के उल्लंघनकर्ताओं के खिलाफ अब तक कुल 140 चालान जारी किए गए हैं, जिनकी राशि 18,95,000 रुपये है।

 ⁠

ईडीएमसी ने वायु प्रदूषण को कम करने के लिए एक व्यापक कार्य योजना शुरू की है। इसने कचरा जलाने, बायोमास जलाने, निर्माण और विध्वंस (सी एंड डी) कचरे के अवैध निपटारे और प्रदूषणकारी औद्योगिक गतिविधियों के खिलाफ चौबीसों घंटे निगरानी के लिए क्षेत्र निरीक्षण टीमों का गठन किया है।

भाषा

जोहेब अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में