इलानगोवन की हालत में सुधार हो रहा : अस्पताल प्रबंधन
इलानगोवन की हालत में सुधार हो रहा : अस्पताल प्रबंधन
चेन्नई, 16 मार्च (भाषा) सीने में हल्के संक्रमण के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कांग्रेस नेता ई वी के एस इलानगोवन की हालत में सुधार हो रहा है। अस्पताल प्रबंधन ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
चेन्नई स्थित श्री रामचंद्र मेडिकल सेंटर ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, “ई वी के एस इलानगोवन को सीने में हल्के संक्रमण की शिकायत के चलते कल शाम भर्ती कराया गया था। उनकी हालत स्थिर है। वह ठीक हो रहे हैं।”
इलानगोवन ने तमिलनाडु की इरोड (पूर्व) विधानसभा सीट पर हाल में हुए उपचुनाव में विजय पायी थी। वह तमिलनाडु कांग्रेस समिति के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री भी रह चुके हैं।
भाषा पारुल माधव
माधव

Facebook



