बीजेपी प्रत्याशी गौतम गंभीर पर तीस हजारी कोर्ट में मामला दर्ज, आप पार्टी ने लगाया आरोप

बीजेपी प्रत्याशी गौतम गंभीर पर तीस हजारी कोर्ट में मामला दर्ज, आप पार्टी ने लगाया आरोप

  •  
  • Publish Date - April 26, 2019 / 11:11 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:07 PM IST

नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली से बीजेपी प्रत्याशी और क्रिकेटर गौतम गंभीर पर आम आदमी पार्टी ने गंभीर आरोप लगाए हैं। आम आदमी पार्टी का कहना है कि गौतम गंभीर दो वोटर आईडी कार्ड रखे हैं। जिसके खिलाफ उन लोगो ने करोल बाग इलाके में शिकायत दर्ज करवाई है।

<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”en” dir=”ltr”>Delhi&#39;s Tis Hazari Court to hear the matter on May 1. <a href=”https://t.co/rbfSJ7hZ3y”>https://t.co/rbfSJ7hZ3y</a></p>&mdash; ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1121730282044837888?ref_src=twsrc%5Etfw”>April 26, 2019</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

बता दें कि आप नेता अतिशी मर्लेना ने पत्रकार वार्ता करके इस बात का खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि गौतम गंभीर के पास करोल बाग़ और राजेंद्रनगर दोनों जगह के वोटर आईडी कार्ड है। और उन्होंने अपने नामांकन के दौरान अपने हलफनामे में इस बात को छुपा लिया है।यह शिकायत आप  नेता अतिशी मर्लेना ने कराई है। अतिशि ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दावा किया कि गौतम गंभीर के पास दिल्ली के दो अलग क्षेत्र करोल बाग और राजेन्द्र नगर से उनके पास वोटर आईडी कार्ड्स थे।

<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”hi” dir=”ltr”>पूर्वी दिल्ली के सभी वोटर से मेरी अपील है कि गौतम गंभीर को वोट देकर अपना वोट व्यर्थ ना करें। <a href=”https://t.co/gPDfn44O6c”>https://t.co/gPDfn44O6c</a></p>&mdash; Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) <a href=”https://twitter.com/ArvindKejriwal/status/1121718851199062016?ref_src=twsrc%5Etfw”>April 26, 2019</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

ज्ञात हो कि अतिशी मर्लेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह भी बताया कि रिप्रजेंटेशन ऑफ द पीपुल एक्ट की धारा 125 ए के अंतर्गत दंडनीय है। जिसमें छह महीने तक की कारावास की सजा हो सकती है।मंगलवार को गौतम गंभीर ने पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट पर नामांकन से ठीक पहले रोड शो किया। बीजेपी ने यहां पर मौजूदा सांसद महेश गिरी की जगह गौतम गंभीर को चुनावी मैदान में उतारा है।