निर्वाचन आयोग हिंसा को कतई बर्दाश्त नहीं करता : ज्ञानेश कुमार

निर्वाचन आयोग हिंसा को कतई बर्दाश्त नहीं करता : ज्ञानेश कुमार

निर्वाचन आयोग हिंसा को कतई बर्दाश्त नहीं करता : ज्ञानेश कुमार
Modified Date: November 2, 2025 / 02:52 pm IST
Published Date: November 2, 2025 2:52 pm IST

कानपुर (उप्र), दो नवंबर (भाषा) मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने रविवार को कहा कि निर्वाचन आयोग चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की हिंसा को कतई बर्दाश्त नहीं करता और वह शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी मतदान सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

कुमार ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘निर्वाचन आयोग हिंसा को कतई बर्दाश्त नहीं करता। बिहार में चुनाव पूरी तरह से शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से कानून-व्यवस्था के दायरे में संपन्न होंगे। सभी मतदाताओं को लोकतंत्र का उत्सव मनाने का अवसर मिलेगा।’

उन्होंने कहा कि बिहार में मतदान छह नवंबर एवं 11 नवंबर को होंगे और मतगणना 14 नवंबर को होगी।

 ⁠

मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने मतदाताओं से लोकतांत्रिक प्रक्रिया में उत्साहपूर्वक भाग लेने का आग्रह किया।

कुमार ने कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि हर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेगा। जय हिंद, जय भारत।’

भाषा सलीम सिम्मी

सिम्मी


लेखक के बारे में