चुनाव आयोग ने किया कई विभाग में फेरबदल, वरिष्ठ पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों पर गिरी गाज

चुनाव आयोग ने किया कई विभाग में फेरबदल, वरिष्ठ पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों पर गिरी गाज

  •  
  • Publish Date - April 20, 2019 / 01:01 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:54 PM IST

पश्चिम बंगाल: चुनाव आयोग ने ठीक चुनाव से पहले पुलिस विभाग में कई फेर बदल किये हैं। जिसके चलते मालदा जिले में अरनब घोष को मालदा के पुलिस अधीक्षक के पद से हटा दिया गया है। उनकी जगह बरुआपुर के एसपी अजय प्रसाद मालदा एसपी के रूप में कार्यभार संभालेंगे।

<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”en” dir=”ltr”>West Bengal: Ahead of Lok Sabha polls in Malda district, Election Commission of India has removed Arnab Ghosh from the post of Malda Superintendent of Police. Baruipur SP Ajay Prashad will take charge as Malda SP <a href=”https://t.co/RDicWHl9tH”>pic.twitter.com/RDicWHl9tH</a></p>&mdash; ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1119575343034245121?ref_src=twsrc%5Etfw”>April 20, 2019</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

विधानसभा चुनाव से पहले पूरे राज्य के साथ-साथ उत्तर बंगाल के भी कई वरिष्ठ पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों पर चुनाव आयोग की गाज गिरी है. कई अधिकारियों को जहां पूरी तरह से चुनाव के काम से अलग कर दिया है. वहीं, कई अधिकारी इधर से उधर भेजे गये है। बताया जा रहा कि इन अधिकारियों के काम काज से चुनाव आयोग संतुष्ट नहीं थे।