लोकतंत्र और चुनाव प्रबंधन पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन की मेजबानी करेगा निर्वाचन आयोग

लोकतंत्र और चुनाव प्रबंधन पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन की मेजबानी करेगा निर्वाचन आयोग

लोकतंत्र और चुनाव प्रबंधन पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन की मेजबानी करेगा निर्वाचन आयोग
Modified Date: January 7, 2026 / 07:05 pm IST
Published Date: January 7, 2026 7:05 pm IST

नयी दिल्ली, सात जनवरी (भाषा) निर्वाचन आयोग इस महीने के अंत में लोकतंत्र और चुनाव प्रबंधन पर भारतीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन (आईआईसीडीईएम) की मेजबानी करेगा।

आगामी 21 से 23 जनवरी तक होने वाले सम्मेलन का आयोजन आयोग की प्रशिक्षण शाखा ‘इंडिया इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डेमोक्रेसी एंड इलेक्शन मैनेजमेंट’ (आईआईआईडीईएम) द्वारा किया जा रहा है।

आयोग ने कहा कि आईआईसीडीईएम 2026 चुनाव प्रबंधन और लोकतंत्र के क्षेत्र में भारत द्वारा आयोजित अपनी तरह का सबसे बड़ा वैश्विक सम्मेलन होगा और इसमें दुनिया भर से चुनाव प्रबंधन निकायों का प्रतिनिधित्व करने वाले लगभग 100 अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधि भाग लेंगे।

 ⁠

अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधि, भारत में विदेशी दूतावासों एवं उच्चायोगों और चुनाव के क्षेत्र से जुड़े विशेषज्ञ भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।

निर्वाचन आयोग ने कहा कि यह सम्मेलन मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार द्वारा वर्ष 2026 के लिए अंतरराष्ट्रीय आईडीईए के सदस्य राज्यों की परिषद की अध्यक्षता संभालने पर कुमार द्वारा निर्धारित एजेंडे को आगे बढ़ाएगा, जिसका विषय ‘समावेशी, शांतिपूर्ण और सतत विश्व के लिए लोकतंत्र’ होगा।

भाषा हक

हक नरेश

नरेश


लेखक के बारे में