पूर्व CM, पूर्व विधायक और BJP प्रदेश अध्यक्ष के घर की बिजली कटी, सभी पर था लाखों रूपये का बकाया

  •  
  • Publish Date - March 13, 2023 / 03:14 PM IST,
    Updated On - March 13, 2023 / 03:14 PM IST

Electricity connection cut: विद्युत् रखरखाव विभाग ने बकाया बिजली बिल जमा न करने पर पूर्व मुख्यमंत्री और डेमोक्रेटिक आजाद प्रोग्रेसिव पार्टी के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद और बीजेपी के जम्मू-कश्मीर के अध्यक्ष रविंदर रैना सहित कई दूसरे लोगों के घरों की बिजली सप्लाई काट दी हैं। हालांकि आजाद से संपर्क नहीं हो सका, लेकिन उनके करीबी सूत्रों ने इसकी पुष्टि की कि शनिवार शाम को उनके घर की बिजली काट दी गई थी। जबकि रैना ने कहा कि वे नियमित रूप से अपने बिजली के बिलों को जमा करते रहे हैं। रैना ने फोन पर कहा कि वे इस समय राजौरी में हैं और जम्मू लौटने के बाद बिजली काटने के कारणों का पता लगाएंगे।

भारतीय विमान की पाकिस्तान के कराची में कराई गई आपात लैंडिंग, विमान में यात्री की हुई थी मौत

CG budget session 2023 : गोबर बिक्री पर सरकार को घेरने की कोशिश, BJP ने मांग ली गाय-भैंसो की ही जानकारी

Electricity connection cut: आजाद और रैना के अलावा एक अन्य प्रमुख नेता नीलम लंगेह के घर की बिजली भी बकाया जमा नहीं कराने का कारण काट दी गई है। नीलम लंगेह भाजपा के नेता हैं और रामबन सीट से विधायक रह चुके हैं। ये तीनों नेता जम्मू शहर के एक संपन्न इलाके गांधी नगर में सरकारी आवास में रहते हैं। बिजली विभाग के सूत्रों ने कहा कि उनका बकाया 2 लाख रुपये से अधिक हो गया था। इसलिए उनके घरों की बिजली को काट दिया गया। इसके साथ ही देश भर में चलने वाली एक प्रमुख रेस्तरां श्रृंखला के गांधी नगर आउटलेट की बिजली आपूर्ति भी काटने की चेतावनी दी गई है।