नयी दिल्ली, दो मई (भाषा) एयर कंडीशनर (एसी) और वाणिज्यिक रेफ्रिजरेशन प्रणाली बनाने वाली कंपनी ब्लू स्टार लिमिटेड का वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी (जनवरी-मार्च) तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 29 प्रतिशत घटकर 159.71 करोड़ रुपये रहा है।
कंपनी का वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ 225.29 करोड़ रुपये था।
ब्लू स्टार लिमिटेड ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि उसकी कुल आय आलोच्य तिमाही में बढ़कर 3,340.16 करोड़ रुपये हो गई, जो वित्त वर्ष 2022-23 की जनवरी-मार्च अवधि में 2,830.48 करोड़ रुपये थी। चौथी तिमाही में कंपनी का कुल खर्च भी बढ़कर 3,126.38 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह 2,485.46 करोड़ रुपये था।
कंपनी ने कहा, ‘‘31 मार्च, 2024 को समाप्त वित्त वर्ष में उसकी परिचालन आय 21.4 प्रतिशत बढ़कर 9,685.36 करोड़ रुपये हो गई जो वित्त वर्ष 2022-23 में 7,977.32 करोड़ रुपये थी। ’’
वित्त वर्ष 2022-23 के 400.69 करोड़ रुपये की तुलना में वित्त वर्ष 2023-24 में उसका शुद्ध लाभ 414.31 करोड़ रुपये रहा।
भाषा निहारिका अजय
अजय