कतर में हिरासत में लिये गए भारतीयों के सम्पर्क में है दूतावास; अगली सुनवाई मई में
कतर में हिरासत में लिये गए भारतीयों के सम्पर्क में है दूतावास; अगली सुनवाई मई में
नयी दिल्ली, 13 अप्रैल (भाषा) विदेश मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि कतर में हिरासत में लिए गए भारतीय नौसेना के आठ पूर्व कर्मियों का मामला वहां कानूनी प्रक्रिया से गुजर रहा है, अदालती सुनवाई की अगली तरीख मई में है तथा भारतीय दूतावास वहां के प्रशासन के सम्पर्क में है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने साप्ताहिक प्रेस वार्ता में कहा कि इस मामले में कानूनी प्रक्रिया शुरू हो गई है और अदालत में 29 मार्च को पहली सुनवाई हुई है।
उन्होंने कहा, ‘‘ सुनवाई की अगली तारीख मई के प्रारंभ में है। तब देखते हैं क्या होता है।’’
बागची ने कहा कि दोहा में भारतीय दूतावास के अधिकारी हिरासत में लिये गए भारतीयों के परिवार के साथ सम्पर्क बनाये हुए हैं और कानूनी मदद प्रदान कर रहे हैं।
पिछले सप्ताह विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा था कि दोहा में भारतीय दूतावास के अधिकारी हिरासत में लिये गए भारतीयों के परिवार के सम्पर्क में हैं और कतर प्रशासन से एक और दौर की राजनयिक पहुंच मांगी गई है।
उन्होंने बताया था कि लोक अभियोजन ने इस मामले को अदालत को भेजा है और पहली सुनवाई 29 मार्च को हुई जिसमें बचाव पक्ष के वकील और भारतीय अधिकारी शामिल हुए।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वह नहीं समझते हैं कि अभी आरोप सामने आए हैं। प्रवक्ता ने कहा कि भारत इस मामले को उच्च प्राथमिकता देता है और इस विषय को वहां के प्रशासन के समक्ष उठा रहा है।
ज्ञात हो कि कतर में हिरासत में लिये गये लोग दाहरा ग्लोबल टेक्नॉलोजी एंड कंसलटेंसी के लिए काम कर रहे थे। यह एक निजी कंपनी है।
भाषा दीपक
दीपक नरेश
नरेश

Facebook



