डोडा/जम्मू, छह जुलाई (भाषा) पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) आर.आर. स्वैन ने शनिवार को कहा कि सीमा पार से दुश्मन जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को बरकरार रखने के मद्देनजर लोगों में भय का माहौल पैदा करने के लिए भाड़े के विदेशी सैनिकों का इस्तेमाल कर रहे हैं।
जम्मू-कश्मीर के डीजीपी स्वैन ने कहा कि पुलिस अन्य सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर केंद्र शासित प्रदेश में आतंकवाद को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है।
डोडा जिले के गंदोह इलाके में हाल में आतंकवाद-रोधी अभियान के दौरान बहादुरी के लिए सात विशेष पुलिस अधिकारियों (एसपीओ) को कांस्टेबल के रूप में पदोन्नत करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए पुलिस प्रमुख ने कहा कि लोग सुरक्षा एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग कर रहे हैं।
गंदोह इलाके में 26 जून को हुई मुठभेड़ में तीन विदेशी आतंकवादी मारे गए थे। इस इलाके में एक दशक से अधिक समय में यह पहली मुठभेड़ थी।
पाकिस्तान का नाम लिए बिना स्वैन ने कहा, ‘‘हमारे विरोधी और दुश्मन ने यह सोचकर चुनौती पेश की है कि यह सीमावर्ती क्षेत्र है और वे इसका फायदा उठाकर विदेशी आतंकवादियों को भेजकर लोगों में भय पैदा करके आतंकवाद को पुनर्जीवित कर सकते हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘वे (विदेशी आतंकवादी) बड़ी संख्या में नहीं हैं और हम उन्हें हराने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं, जैसा कि हमने जनता और अन्य बलों के सहयोग से अतीत में किया है।’’
भाषा शफीक माधव
माधव
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)