पाकिस्तानी सिंगर राहत फतेह अली खान को प्रवर्तन निदेशालय ने भेजा नोटिस

पाकिस्तानी सिंगर राहत फतेह अली खान को प्रवर्तन निदेशालय ने भेजा नोटिस

  •  
  • Publish Date - January 30, 2019 / 05:20 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:45 PM IST

नई दिल्ली। पाकिस्तानी सिंगर राहत फतेह अली खान को प्रवर्तन निदेशालय(फेमा ) के तहत ने नोटिस जारी किया है। ज्ञात हो कि राहत अली खान पर विदेशी मुद्रा की स्मगलिंग का आरोप है। इसी के चलते विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम के तहत उन्हें यह नोटिस जारी किया गया है।जिसके बाद राहत फतह अली खान को इस मामले में अपना जवाब पेश करना होगा।

<blockquote class=”twitter-tweet” data-lang=”en”><p lang=”en” dir=”ltr”>Enforcement Directorate has issued notice to Pakistani singer Rahat Fateh Ali Khan under Foreign Exchange Management Act (FEMA); More details awaited. <a href=”https://t.co/m0TfXJMl76″>pic.twitter.com/m0TfXJMl76</a></p>&mdash; ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1090468600270471168?ref_src=twsrc%5Etfw”>January 30, 2019</a></blockquote>
<script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

हालांकि,अभी विस्तृत जानकारी का इंतजार है। इन सब में गौर करने वाली बात यह भी है कि इससे पहले भी साल 2011 में दिल्ली एयरपोर्ट पर राहत फतेह अली खान को 1.24 डॉलर के साथ पकड़ा गया था। उसके बाद राहत फ़तेह अली ईडी की ओर से समन जारी होने के बाद करीब साढ़े चार साल बाद भारत आए थे।