होली विशेष ट्रेनों का समय पर संचालन सुनिश्चित करें: रेलवे बोर्ड |

होली विशेष ट्रेनों का समय पर संचालन सुनिश्चित करें: रेलवे बोर्ड

होली विशेष ट्रेनों का समय पर संचालन सुनिश्चित करें: रेलवे बोर्ड

:   Modified Date:  March 21, 2024 / 09:18 PM IST, Published Date : March 21, 2024/9:18 pm IST

नयी दिल्ली, 21 मार्च (भाषा) रेलवे बोर्ड ने बृहस्पतिवार को सभी जोन को सभी होली विशेष ट्रेनों की कड़ी निगरानी करने और उनका समय पर संचालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

भारतीय रेलवे ने अपने प्रेस बयान में कहा कि वह रेल यात्रियों की सुविधा और यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए होली के त्योहारी मौसम में 540 विशेष ट्रेन चला रहा है।

निर्देश में कहा गया, “रेलवे बोर्ड चाहता है कि जोन कड़ी निगरानी करें और होली विशेष ट्रेनों का समय पर संचालन सुनिश्चित करें।”

रेलवे के बयान में कहा गया कि दिल्ली-पटना, दिल्ली-भागलपुर, दिल्ली-मुजफ्फरपुर, दिल्ली-सहरसा, गोरखपुर-मुंबई, कोलकाता-पुरी, गुवाहाटी-रांची, नयी दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा, जयपुर-बांद्रा टर्मिनल, पुणे-दानापुर, दुर्ग-पटना, बरौनी-सूरत आदि जैसे रेलवे मार्गों पर देश भर के प्रमुख स्थलों को जोड़ने के लिए ट्रेनों के संचालन की योजना बनाई गई है।

भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रमुख स्टेशनों पर अतिरिक्त आरपीएफ कर्मियों को भी तैनात किया है।

भाषा प्रशांत रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)