Engineer Rashid: तिहाड़ जेल में बंद सांसद को किन्नरों ने पीटा! HIB पॉजिटिव ​किन्नरों के साथ रखने का दावा

MP Engineer Rashid: इस हमले को लेकर तिहाड़ जेल प्रशासन की ओर से इस पर आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है। वहीं इंजीनियर रशीद की पार्टी आवामी इत्तेहाद पार्टी (AIP) ने सांसद पर हमले को लेकर काफी आक्रोश जताया है।

Engineer Rashid: तिहाड़ जेल में बंद सांसद को किन्नरों ने पीटा! HIB पॉजिटिव ​किन्नरों के साथ रखने का दावा

MP Engineer Rashid, image source: ANI

Modified Date: September 6, 2025 / 04:08 pm IST
Published Date: September 6, 2025 4:08 pm IST
HIGHLIGHTS
  • जानबूझकर किन्नरों को उनके साथ बंद कर दिया गया
  • पुरुष किन्नरों के एक हमले में बाल-बाल बच गए रशीद 
  • इंजीनियर रशीद पर आतंकियों और अलगाववादियों के लिए धन जुटाने का आरोप

नई दिल्ली: MP Engineer Rashid, जम्मू-कश्मीर के सांसद इंजीनियर रशीद ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने जेल में ही हमले का आरोप लगाया गया है। इंजीनियर रशीद ने कहा कि जेल में किन्नरों के एक गुट ने उन पर घातक हमला किया, जिससे उन्हे चोटे आयी हैं। बारामूला के सांसद इंजीनियर रशीद 2019 से ही तिहाड़ जेल में बंद हैं।

MP Engineer Rashid, इस हमले को लेकर तिहाड़ जेल प्रशासन की ओर से इस पर आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है। वहीं इंजीनियर रशीद की पार्टी आवामी इत्तेहाद पार्टी (AIP) ने सांसद पर हमले को लेकर काफी आक्रोश जताया है।

जानबूझकर किन्नरों को उनके साथ बंद कर दिया गया

पार्टी के अनुसार इंजीनियर रशीद ( MP Engineer Rashid ) ने अपने वकील जावेद हूब्बी से मुलाकात के दौरान उन पर हुए हमले की बात बताई है। रशीद ने बताया कि तिहाड़ जेल प्रशासन ने कश्मीरी कैदियों को प्रताड़ित करने के लिए नए तरीके ढूंढ लिए हैं। यही कारण है कि जानबूझकर किन्नरों को उनके साथ बंद कर दिया गया और हमले के लिए उन्हे उकसाया जाता है।

 ⁠

पुरुष किन्नरों के एक हमले में बाल-बाल बच गए रशीद

रशीद के हवाले से वकील ने आरोप लगाया कि पुरुष किन्नरों के एक हमले में रशीद बाल-बाल बच गए। क्योंकि रशीद को किन्नरों के एक समूह ने धक्का दिया और एक गेट उनके ऊपर फेंका। अगर यह गेट उनपर ​गिरता तो यह जानलेवा हो सकता था। इंजीनियर रशीद का आरोप है कि उनसे पहले कश्मीरी कैदियों अयूब पठान, बिलाल मीर और अमीर गोजरी पर भी किन्नर हमला कर चुके हैं। रशीद का दावा है कि ये किन्नर एचआईवी पॉजिटिव घोषित हैं। जानबूझकर उन्हें कश्मीरी कैदियों के साथ रखा गया है।

इंजीनियर रशीद पर आतंकियों और अलगाववादियों के लिए धन जुटाने का आरोप

MP Engineer Rashid, बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 में इंजीनियर रशीद ने जम्मू-कश्मीर के मौजूदा मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और सज्जाद गनी लोन को बारामूला सीट पर 2 लाख से ज्यादा वोटों के अंतर से मात दी है। सांसद को हाल ही में मॉनसून सत्र में हिस्सा लेने के कस्टडी पेरोल पर भेजा गया था। इंजीनियर रशीद पर आरोप है कि उन्होंने आतंकियों और अलगाववादियों के लिए धन जुटाने का काम किया है।

read more: Inspector Zende OTT Film Review: ‘इंस्पेक्टर जेंडे’ ओटीटी पर हुई रिलीज,’द फॅमिली मैन’ जैसी है फिल्म में कॉमेडी, पढ़िए फिल्म के

read more:  उप्र: आकाश आनंद के ससुर ने बसपा प्रमुख मायावती से माफी मांगी


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com