नागरिक व सैन्य एजेंसियों के बीच समन्वय के लिए हिमाचल प्रदेश में कार्यक्रम का आयोजन

नागरिक व सैन्य एजेंसियों के बीच समन्वय के लिए हिमाचल प्रदेश में कार्यक्रम का आयोजन

  •  
  • Publish Date - October 11, 2021 / 06:54 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:52 PM IST

जम्मू, 11 अक्टूबर (भाषा) सेना ने नागरिक और सैन्य एजेंसियों के बीच अधिक समन्वय और तालमेल के लिए सोमवार को हिमाचल प्रदेश में एक कार्यक्रम का आयोजन किया।

एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि नागरिक-सैन्य संपर्क सम्मेलन का आयोजन राइजिंग स्टार कोर ने कांगड़ा मंडल के योल छावनी में किया था।

उन्होंने बताया कि सम्मेलन का उद्देश्य नागरिक और सैन्य एजेंसियों के बीच कार्यात्मक और योजना दोनों स्तरों पर अधिक समन्वय और तालमेल हासिल करना है। प्रवक्ता के मुताबिक, इसमें सुरक्षा खुफिया और पूर्व सैनिकों के कल्याण से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की गई।

कांगड़ा के मंडलीय आयुक्त एसएस गुलेरिया ने भी सम्मेलन में हिस्सा लिया था। प्रवक्ता ने बताया कि राइजिंग स्टार कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल पी एन अनंतनारायणन ने आपसी सरोकार के मुद्दों पर नागरिक प्रशासन के अधिकारियों के साथ बातचीत की।

उन्होंने कहा कि दोनों एजेंसियों ने लोगों और राज्य के सुरक्षा हितों के लिए मिलकर काम करने की जरूरत स्वीकार की।

प्रवक्ता ने बताया, “सेना और नागरिक प्रशासन दोनों ने भविष्य में कार्यात्मक और शीर्ष स्तर पर नियमित बातचीत करने की जरूरत पर सहमति व्यक्त की।”

भाषा

नोमान उमा

उमा