MP Weather Update: प्रदेश में एक बार फिर बदलेगा मौसम, गरज-चमक के साथ बरसेंगे बादल, गर्मी से मिलेगी राहत

MP Weather Update: प्रदेश में एक बार फिर बदलेगा मौसम, गरज-चमक के साथ बरसेंगे बादल, गर्मी से मिलेगी राहत

  •  
  • Publish Date - May 4, 2024 / 08:21 AM IST,
    Updated On - May 4, 2024 / 08:21 AM IST

भोपाल। MP Weather Update: देश के अधिकांश हिस्सों में इन दिनों बेहद भयंकर गर्मी पड़ रही है, जिसकी वजह से लोगों को खासा परेशान होना पड़ रहा है। बढ़ते तापमान के साथ-साथ लोगों को हीटवेव से भी जूझना पड़ रहा है। इस बीच एमपी के 13 जिलों में मौसम फिर बदलने वाला है। जिससे आम जनता को भीषण गर्मी से राहत मिलने वाली है। दिन में आम जनता को भीषण धूप का सामना करना पड़ रहा तो वहीं रात में भी गर्मी का असर झेलना पड़ रहा है।

Read More: Lok Sabha Chunav 2024: पेयजल की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों ने किया चुनाव बहिष्कार का ऐलान, कहा- ‘पानी नहीं तो वोट नहीं’

MP Weather Update: बता दें कि मध्यप्रदेश में एक बार फिर एमपी के 13 जिलों में मौसम बदलने वाला है। ऐसे में भीषण तपिश और हीटवेव का सामना कर रहे शहरों को 8 दिनों तक राहत मिलने वाली है। वहीं कल से विंध्य, महाकौशल, बुंदेलखंड के 13 जिलों में गरज चमक के साथ बारिश की संभावना जताई जा रही है। जिसमें सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, मैहर, अनूपपुर, शहडोल, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना सहित आसपास के जिले शामिल हैं। मौसम विभाग के अनुसार नए वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते पहाड़ों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश के आसार जताए जा रहे हैं।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो