कलियर में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, दो मरे

कलियर में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, दो मरे

कलियर में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, दो मरे
Modified Date: November 29, 2022 / 07:54 pm IST
Published Date: March 18, 2021 1:08 pm IST

हरिद्वार, 18 मार्च (भाषा) उत्तराखंड के हरिद्वार जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर कलियर में कथित तौर पर अवैध रूप से चल रही पटाखा फैक्ट्री में हुए धमाके में दो मजदूरों की मौत हो गई जबकि दो महिलाओं समेत तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए ।

दोपहर का भोजनावकाश होने के चलते हताहतों की संख्या कम रही अन्यथा जान हानि अधिक हो सकती थी। फैक्ट्री में 25 मजदूर काम करते हैं लेकिन हादसे के समय वहां केवल पांच-सात लोग ही मौजूद थे ।

कलियर थाना प्रभारी जगमोहन रमोला ने बताया कि धमाके में दो व्यक्तियों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायलों को निकटवर्ती रुड़की अस्पताल भेज गया है जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

 ⁠

उन्होंने बताया कि दोपहर करीब डेढ़ बजे हुए हादसे के समय ज्यादातर मजदूर खाना खाने गए थे और धमाका इतना तेज था कि टिन शेड में चल रही फैक्ट्री के परखच्चे उड़ गए।

अभी मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है, वहीं पुलिस राहत और बचाव कार्य में लगी हुई है। फैक्ट्री में हुए धमाके के कारणों का भी अभी पता नहीं चल पाया है ।

कलियर शरीफ दरगाह पर उर्स होने के कारण भीड़ भी थी और धमाका होते ही भगदड़ मच गई।

पुलिस ने बताया कि अवैध रूप से संचालित फैक्ट्री रूडकी निवासी जाकिर की बताई जा रही है।

भाषा सं दीप्ति नोमान

नोमान


लेखक के बारे में