पंजाब के जालंधर में भाजपा नेता के आवास के बाहर ‘विस्फोट’
पंजाब के जालंधर में भाजपा नेता के आवास के बाहर ‘विस्फोट’
चंडीगढ़, आठ अप्रैल (भाषा) पंजाब के जालंधर जिले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता मनोरंजन कालिया के आवास के बाहर एक ‘‘विस्फोट’’ हुआ जिससे इलाके में दहशत फैल गई।
पुलिस उपायुक्त मनप्रीत सिंह ने बताया कि फॉरेंसिक टीम नमूने एकत्र करने के लिए घटनास्थल पर पहुंच गई है।
पुलिस ने बताया कि जालंधर में शास्त्री मार्केट के पास कालिया के आवास के बाहर सोमवार देर रात करीब एक बजे तेज आवाज सुनी गई।
उसने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।
सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘फॉरेंसिक टीम मामले की जांच कर रही है।’’
पुलिस आरोपियों का पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है।
कालिया पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं भाजपा की पंजाब इकाई के पूर्व अध्यक्ष हैं।
जालंधर की पुलिस आयुक्त धनप्रीत कौर समेत वरिष्ठ पुलिस अधिकारी स्थिति का जायजा लेने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे।
कौर ने संवाददाताओं को बताया कि पुलिस को विस्फोट होने की सूचना रात करीब एक बजे मिली।
उन्होंने कहा, ‘‘हमने घटनास्थल का जायजा लिया है। हमारी फॉरेंसिक टीम ने भी इसकी जांच की है। हम प्राथमिकी दर्ज करेंगे और घटना की आगे की जांच करेंगे।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमने इलाके में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की है।’’
यह पूछे जाने पर कि क्या यह हथगोले से किया गया धमाका था, कौर ने कहा कि फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से नमूने एकत्र किए हैं और जो भी जानकारी मिलेगी, उसे साझा किया जाएगा।
पिछले चार-पांच महीनों में अमृतसर और गुरदासपुर में पुलिस चौकियों को निशाना बनाकर विस्फोट की कई घटनाएं हुई हैं। पिछले महीने अमृतसर में एक मंदिर के बाहर विस्फोट हुआ था।
भाषा सिम्मी वैभव
वैभव

Facebook



