Rajya Sabha Election 2023 : विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दाखिल किया नामांकन, इस सीट से होंगे BJP उम्मीदवार, अगस्त में खत्म हो रहा कार्यकाल

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दाखिल किया नामांकन:External Affairs Minister S Jaishankar files nomination from Gujarat

Rajya Sabha Election 2023 : विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दाखिल किया नामांकन, इस सीट से होंगे BJP उम्मीदवार, अगस्त में खत्म हो रहा कार्यकाल

External Affairs Minister S Jaishankar files nomination from Gujarat

Modified Date: July 10, 2023 / 05:15 pm IST
Published Date: July 10, 2023 5:15 pm IST

Rajya Sabha Election 2023 : गांधीनगर। आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां सक्रिय हो गई है। लेकिन उससे पहले आज यानि की 10 जुलाई को विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुजरात के गांधीनगर से राज्यसभा सांसद के लिए अपना नामंकन दाखिल किया है। इस मौके पर उनके साथ मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीआर पाटिल मौजूद थे। बता दें कि गुजरात की तीन राज्यसभा सीटों पर चुनाव होना है और साथ ही एस जयशंकर का कार्यकाल 18 अगस्त को खत्म होने जा रहा है।

read more : मिशन 2023 के लिए भाजपा की रणनीति होगी तैयार, अमित शाह का भोपाल दौरा कल  

Rajya Sabha Election 2023 : एस. जयशंकर ने कहा, ‘मैंने अभी नामांकन पत्र भरा है, फिर से बीजेपी का उम्मीदवार बना हूं।  मैं सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करता हूं।  यहां की जनता का धन्यवाद करता हूं। अपना आशीर्वाद देने के लिए धन्यवाद।’ उन्होंने कहा कि मैंने पिछले सालों में  गुजरात से बहुत कुछ सीखा है।

 ⁠

 

राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 13 जुलाई है। नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 17 जुलाई है। जरूरत पड़ने पर राज्यसभा चुनाव के लिए मतदान 24 जुलाई को होगा। चार साल पहले जयशंकर ने पहली बार गुजरात से राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल किया था। गुजरात में राज्यसभा की 11 सीटें हैं। इनमें से 8 वर्तमान में बीजेपी के पास हैं। बाकी की तीन सीटें कांग्रेस के पास हैं।

read more : नम्रता मल्ला ने अपने डांस से बढ़ाया इंटरनेट का पारा, जमकर हिलाई कमरिया, गोरा बदन देख फैंस की फटी रह गई आंखें 

एस जयशंकर ने किया ट्वीट

एस जयशंकर ने ट्वीट किया, “राज्यसभा में गुजरात का प्रतिनिधित्व करना वास्तव में सम्मान की बात है। अपनी मातृभूमि की सेवा के अवसर के लिए मैं आभारी हू। आज अपना नामांकन दाखिल करते हुए एक बार फिर मैं गुजरात का आशीर्वाद मांगता हूं।”

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years