विदेश मंत्री जयशंकर ने ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री वोंग से बात की

विदेश मंत्री जयशंकर ने ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री वोंग से बात की

विदेश मंत्री जयशंकर ने ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री वोंग से बात की
Modified Date: December 15, 2025 / 01:06 pm IST
Published Date: December 15, 2025 1:06 pm IST

नयी दिल्ली, 15 दिसंबर (भाषा) विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बॉण्डी बीच पर यहूदी समुदाय के एक जश्न को निशाना बनाकर की गई घातक गोलीबारी की घटना के मद्देनजर ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री पेनी वोंग से सोमवार को बात कर ऑस्ट्रेलिया के प्रति भारत का ‘‘पूर्ण समर्थन’’ जताया।

इस हमले में 15 लोगों की मौत हुई है।

जयशंकर ने वोंग के साथ फोन पर बातचीत के दौरान हमले में निर्दोष लोगों की मौत होने पर शोक व्यक्त किया।

 ⁠

उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा, ‘‘ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री सीनेटर वोंग से अभी-अभी बात हुई। बॉण्डी बीच पर हुए आतंकवादी हमले को लेकर गहरी संवेदना व्यक्त की और ऑस्ट्रेलिया को हमारा पूर्ण समर्थन देने की बात की।’’

ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों के अनुसार, रविवार को दो बंदूकधारियों द्वारा किए गए हमले में 15 लोगों की मौत हो गई और 40 से अधिक अन्य लोग घायल हुए। घटना के कुछ घंटे बाद जयशंकर ने इस आतंकवादी हमले की निंदा की थी।

उन्होंने रविवार को कहा था, ‘‘हम बॉण्डी बीच पर हनुक्का समारोह को निशाना बनाकर किए गए आतंकवादी हमले की कड़े से कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। हमारी संवेदनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं।’’

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने इस हमले को देश के लिए ‘‘एक अंधकारमय क्षण’’ बताया।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह हनुक्का के पहले दिन यहूदी ऑस्ट्रेलियाइयों को लक्ष्य बनाकर किया गया हमला है, जबकि यह दिन खुशी और आस्था के उत्सव का होना चाहिए था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘देश के लिए इस अंधकारमय क्षण में हमारी पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां इस जघन्य घटना में शामिल सभी लोगों का पता लगाने के लिए काम कर रही हैं।’’

बॉण्डी में यह नरसंहार पिछले एक साल में देश में लगातार हुईं यहूदी-विरोधी घटनाओं के बाद हुआ है।

हमलावरों की पहचान पिता-पुत्र साजिद अकरम और नवीन अकरम के रूप में हुई है। पुलिस की गोलीबारी में पिता की मौत हो गई, जबकि पुत्र घायल हुआ है और उसका अस्पताल में इलाज जारी है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विश्व के उन नेताओं में शामिल हैं जिन्होंने इस हमले की निंदा की है।

प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एक्स’ पर रविवार को लिखा, ‘‘ऑस्ट्रेलिया के बॉण्डी बीच पर हनुक्का के पहले दिन जश्न मना रहे लोगों को निशाना बनाकर किए गए इस भीषण आतंकवादी हमले की मैं कड़े शब्दों में निंदा करता हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं भारत के लोगों की ओर से उन परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। शोक की इस घड़ी में हम ऑस्ट्रेलिया के लोगों के साथ एकजुटता से खड़े हैं।’’

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत आतंकवाद को कतई बर्दाश्त नहीं करने की नीति अपनाता है और आतंकवाद के सभी रूपों से लड़ने का समर्थन करता है।

भाषा सिम्मी शोभना

शोभना


लेखक के बारे में