लाखों Subscriber वाले ये तीन Youtube Channel फैला रहे थे Fake News, मंत्रालय के Sting ऑपरेशन में हुआ खुलासा

न्यूज हेडलाइन्स, सरकारी अपडेट और आजतक लाइव नाम के फेक न्यूज फैलाने वाले चैनल के पर्दाफास हुआ है।

  •  
  • Publish Date - December 20, 2022 / 03:12 PM IST,
    Updated On - December 20, 2022 / 03:50 PM IST

Fake News Youtube Channel : नई दिल्ली, 20 दिसंबर :दुनिया में जैसे जैसे टेक्नोलॉजी ने अपने पैर फैलाए वैसे वैसे इसका दुरुपयोग होना भी शुरू हो गया है। टेक्नोलॉजी ने जहां सूचना प्रसारण को मजबूत बनाया हैं वहीं इसके मिसयूज ने इसे खोखला कर दिया है। भारत जैसे देश में जहां लगभग 140 करोड़ जनता निवाश करती है। वहां फर्जी खबरे बहुत हद तक देश को नुकसान पहुंचाती हैं। इन नुकसान के भरपाई करने के लिए भारत सरकार ने सूचना प्रसारण मंत्रालय के अंतरगत एक विभाग बनाया है जिसका नाम है PIB FACT CHECK। यह वायरल हो रही खबरों की पुष्टी कर के जनता को जानकारी देते हैं।

बीते दिनों देश के दो बड़े राज्यो में विधान सभा चुनाव आयोजित किए गए। जिसमें कुछ यूट्यूब चैनल के वीडियो ने जनता को बहकाने की कोशिश की। फर्जी खबर फैला रहे लाखों सब्सक्राइबर वाले 3 यूट्यूब (Youtube) चैनलों पर केंद्र सरकार ने सर्जिकल स्ट्राइक करते हुए उनका पदार्फाश किया है। ये यूट्यूब चैनल भारत के सर्वोच्च न्यायालय, भारत के मुख्य न्यायाधीश और भारत के प्रधानमंत्री को लेकर फेक न्यूज प्रसारित कर रहे थे।

सूचना और प्रसारण मंत्रालय के पीआईबी विभाग ने ये जानकारी दी है। मंत्रालय ने बताया कि उनकी फैक्ट चैक यूनिट ने 40 से अधिक तथ्य-जांच की एक श्रृंखला में तीन यूट्यूब चैनलों का भंडाफोड़ किया है। जो भारत में गलत सूचना फैला रहे थे। इन चैनलों के लगभग 33 लाख सब्सक्राइबर थे और उनके वीडियो, जिनमें से लगभग सभी झूठे पाए गए, को 30 करोड़ से अधिक बार देखा गया था। इन यूट्यूब चैनल के नाम न्यूज हेडलाइन्स, सरकारी अपडेट और आजतक लाइव हैं।

Fake News Youtube Channel सूचना प्रसारण मंत्रालय के एक अधिकारी के मुताबिक इन यूट्यूब चैनलों में दावा किया जा रहा था कि मुख्य न्यायाधीश के आदेशानुसार चुनाव बैलट पेपर से होंगे। एक वीडियो में कहा गया कि मुख्य न्यायाधीश ने प्रधानमंत्री के खिलाफ कड़ी कारवाई की है और उन्हें दोषी घोषित किया है।

कुछ वीडियो में ये यूट्यूब चैनल भारत के माननीय सर्वोच्च न्यायालय, भारत के माननीय मुख्य न्यायाधीश, सरकारी योजनाओं, इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन, कृषि ऋण माफी आदि के बारे में झूठे और सनसनीखेज दावे फैला रहे थे। अधिकारी ने ये भी बताया कि यह पहली बार है जब पीआईबी ने झूठे दावों को फैलाने वाले पूरे यूट्यूब चैनल का पदार्फाश किया है।

इसके पहले ऐसा सोशल मीडिया पर अलग-अलग पोस्ट के खिलाफ किया जाता था. यही नहीं ये चैनल अपने वीडियो पर विज्ञापन दिखा रहे थे और यूट्यूब पर गलत सूचनाओं से कमाई कर रहे थे. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा पिछले एक साल में 100 से ज्यादा चैनलों को ब्लॉक किए जाने के बाद पीआईबी फैक्ट चेक यूनिट ने यह कार्रवाई की है।

Read More: पार्टी में खुलकर डांस करने पर हॉट पूनम पांडे हुई OOPS मोमेंट का शिकार, पब्लिक में दिखाया अपना ये अंग, देखें वीडियो 

Read More: प्रदेश के सभी सभी शासकीय भवानों का गोबर पेंट से किया जाएगा रंग रोगन, सीएम बघेल का बड़ा फैसला