फर्जी पासपोर्ट गिरोह : पुलिस ने बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले से सरगना को किया गिरफ्तार

फर्जी पासपोर्ट गिरोह : पुलिस ने बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले से सरगना को किया गिरफ्तार

फर्जी पासपोर्ट गिरोह : पुलिस ने बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले से सरगना को किया गिरफ्तार
Modified Date: December 29, 2024 / 05:18 pm IST
Published Date: December 29, 2024 5:18 pm IST

कोलकाता, 29 दिसंबर (भाषा) पुलिस ने फर्जी पासपोर्ट गिरोह के सरगना को पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले से गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि इसी मामले के सिलसिले में पहले गिरफ्तार किए गए लोगों से मिली जानकारी के आधार पर कोलकाता पुलिस ने शनिवार देर रात गयघटा थाना क्षेत्र के चादापाड़ा स्टेशन रोड स्थित एक घर से मनोज गुप्ता नामक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने बताया कि गुप्ता बेहाला के सिलपाड़ा इलाके का निवासी है और साखेरबाजार में एक ट्रैवल एजेंसी चलाता था।

 ⁠

पुलिस अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘गुप्ता फर्जी पासपोर्ट गिरोह का सरगना है। अपनी ट्रैवल एजेंसी की आड़ में वह फर्जी पासपोर्ट रैकेट चला रहा था। ऐसा माना जा रहा है कि यह व्यक्ति (फर्जी) वीजा जारी करने में भी शामिल था।’’

भाषा शफीक संतोष

संतोष


लेखक के बारे में