फरीदकोट की अदालत ने जेल में बंद डेरा सच्चा सौदा प्रमुख को उसके समक्ष पेश होने को कहा

फरीदकोट की अदालत ने जेल में बंद डेरा सच्चा सौदा प्रमुख को उसके समक्ष पेश होने को कहा

  •  
  • Publish Date - October 26, 2021 / 12:58 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:34 PM IST

चंडीगढ़, 25 अक्टूबर (भाषा) पंजाब के फरीदकोट जिले की एक अदालत ने डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को 29 अक्टूबर को अदालत में समक्ष पेश होने का सोमवार को आदेश दिया।

गुरमीत फिलहाल हरियाणा की रोहतक जेल में उम्रकैद की सजा काट रहे हैं।

फरीदकोट की अदालत ने पंजाब पुलिस के विशेष जांच दल (एसआईटी) की अर्जी पर गुरमीत के खिलाफ पेशी वारंट जारी किया। एसआईटी ने गुरु ग्रंथ साहिब की एक प्रति की चोरी से जुड़े 2015 के एक बेअदबी मामले में गुरमीत को हिरासत में लेकर पूछताछ करने की अनुमति देने का अनुरोध किया था।

गुरमीत राम रहीम सिंह दो अनुयायियों के बलात्कार के जुर्म में रोहतक के सुनारिया जेल में बंद हैं।

भाषा अर्पणा अमित

अमित