जींद में खटकड़ टोल प्लाजा पर किसानों ने युवा दिवस मनाया

जींद में खटकड़ टोल प्लाजा पर किसानों ने युवा दिवस मनाया

जींद में खटकड़ टोल प्लाजा पर किसानों ने युवा दिवस मनाया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:35 pm IST
Published Date: February 26, 2021 1:31 pm IST

जींद, 26 फरवरी (भाषा) केन्द्र के तीन नये कृषि कानूनों को निरस्त किये जाने की मांग को लेकर हरियाणा के जींद में खटकड़ टोल प्लाजा पर आंदोलनरत किसानों ने शुक्रवार को युवा दिवस मनाया।

इस मौके पर युवाओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रपति के नाम खून से चिट्टी लिखकर इन कानूनों को रद्द करने की मांग की। युवा दिवस होने के कारण किसानों के धरने की अध्यक्षता से लेकर मंच संचालन तक युवाओं ने किया।

भाकियू युवा जिलाध्यक्ष दीपक गिल और युवा हल्काध्यक्ष अनूप करसिंधु ने कहा प्रधानमंत्री मोदी के नाम युवाओं ने खून से चिट्ठी लिख कर तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग की है।

 ⁠

उन्होंने कहा कि सरकार को अपनी जिद्द छोड़ देनी चाहिए और इन तीनों कृषि कानूनों को निरस्त करना चाहिए।

भाषा सं देवेंद्र

देवेंद्र


लेखक के बारे में