किसान आंदोलन: सत्तारूढ़ एलडीएफ ने 27 सितंबर को केरल में हड़ताल का आह्वान किया

किसान आंदोलन: सत्तारूढ़ एलडीएफ ने 27 सितंबर को केरल में हड़ताल का आह्वान किया

  •  
  • Publish Date - September 23, 2021 / 06:42 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:23 PM IST

तिरुवनंतपुरम, 23 सितंबर (भाषा) केरल में सत्तारूढ़ वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) ने बृहस्पतिवार को केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों के साथ एकजुटता प्रदर्शित करने के मद्देनजर 27 सितंबर को राज्य-व्यापी हड़ताल का आह्वान किया।

संयुक्त किसान मोर्चा ने पिछले साल नवंबर से जारी अपने आंदोलन को मजबूत करने के लिए 27 सितंबर को ‘भारत बंद’ की घोषणा की है। ऐसे में एलडीएफ ने किसानों के साथ एकजुटता दर्शाने के लिए इसी दिन राज्य में हड़ताल का आह्वान किया है।

सत्तारूढ़ गठबंधन दलों के नेताओं के साथ बैठक के बाद एलडीएफ के संयोजक एवं माकपा के कार्यकारी सचिव ए विजयराघवन ने यह घोषणा की।

विजयराघवन ने संवाददाताओं से कहा कि केंद्र की किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ राज्य में होने वाले विरोध-प्रदर्शन में पांच लाख लोग हिस्सा लेंगे। उन्होंने दावा किया कि 100 से अधिक संगठनों ने एलडीएफ के प्रदर्शन को अपना समर्थन दिया है।

भाषा शफीक उमा

उमा