किसानों को जल्द मिलेगी दूसरी किश्त, चुनाव आयोग ने दी मंजूरी

किसानों को जल्द मिलेगी दूसरी किश्त, चुनाव आयोग ने दी मंजूरी

  •  
  • Publish Date - April 3, 2019 / 02:37 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:32 PM IST

नई दिल्ली। मोदी सरकार की किसानों को साधने वाली योजना का फायदा जल्द ही तीन करोड़ किसानों को मिलने वाला है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को दी जाने वाली सालाना 6 हजार रुपये की राशि की दूसरी किश्त 2 हजार रुपये इस हफ्ते उनके खाते में आ जाएगी।

ये भी पढ़ें:लोकसभा चुनाव 2019: नामांकन रैली में शामिल होंगे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

बता दें कि किसानों को मिलने वाली इस राशि के लिए चुनाव आयोग ने मंजूरी दे दी है। दरअसल पीएम मोदी ने योजना का ऐलान करते हुए कहा था कि देश के करीब 12 करोड़ किसानों के खाते में 6-6 हजार रुपये की सम्मान राशि सालाना पहुंचाई जाएगी। कृषि राज्य मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के मुताबिक फिलहाल पौने पांच करोड़ किसानों का रजिस्ट्रेशन भी हो चुका है।

ये भी पढ़ें:तेज रफ्तार वाहन अनियंत्रित होकर पलटा, हादसे में 6 लोग घायल

जिनमें से करीब 3 करोड़ किसानों को दूसरी किश्त मिल जाएगी। लेकिन जिन सवा सात करोड़ किसानों का आचार संहिता से पहले रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है उनके खाते में अभी पैसा ट्रांसफर नहीं होगा। ऐसे किसानों के रजिस्ट्रेशन का काम चलता रहेगा।सरकार ने 5 अप्रैल तक राशि किसानों के खाते में ट्रांसफर होने का दावा किया है…