Suresh Gopi Statement: ‘मदर ऑफ इंडिया’ मोदी के मंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की तारीफ में पढ़े कसीदे, कहा- ‘साहसी प्रशासक’ थीं वो

Indira Gandhi is Mother of India: ‘मदर ऑफ इंडिया’ मोदी के मंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की तारीफ में पढ़े कसीदे, कहा- ‘साहसी प्रशासक’ थीं वो

  •  
  • Publish Date - June 15, 2024 / 04:08 PM IST,
    Updated On - June 15, 2024 / 04:23 PM IST

त्रिशूर: Indira Gandhi is Mother of India केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को ‘‘मदर ऑफ इंडिया’’ करार दिया वहीं कांग्रेस के दिवंगत नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री के. करुणाकरण को ‘‘साहसी प्रशासक’’ बताया। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता ने करुणाकरण और मार्क्सवादी नेता ई.के. नयनार को अपना ‘‘राजनीतिक गुरु’’ भी बताया।

Read More: Guidelines Regarding Eid : ईद को लेकर भोपाल नगर निगम ने जारी की गाइडलाइन 

Indira Gandhi is Mother of India गोपी यहां पुनकुन्नम स्थित करुणाकरण के स्मारक ‘‘मुरली मंदिर’’जाने के बाद संवाददाताओं से बात कर रहे थे। दिलचस्प बात है कि सुरेश गोपी ने करुणाकरण के बेटे एवं कांग्रेस नेता के मुरलीधरन को त्रिशूर लोकसभा क्षेत्र से हराया है। मुरलीधरन 26 अप्रैल के चुनावों में त्रिकोणीय मुकाबले में तीसरे स्थान पर रहे थे।

Read More: Kayna Khare Scuba Diving Record : 12 साल की उम्र में किया कमाल..! कायना खरे बनी ‘समुंदर की रानी’, स्कूबा डाइविंग कर किया देश का नाम रोशन 

भाजपा नेता ने मीडियाकर्मियों से करुणाकरण स्मारक के उनके दौरे का कोई भी राजनीतिक मतलब नहीं निकालने का आग्रह करते हुए कहा कि वह यहां अपने ‘‘गुरु’’ को श्रद्धांजलि देने आए हैं। उन्होंने कहा कि नयनार और उनकी पत्नी शारदा टीचर की तरह उनके करुणाकरण और उनकी पत्नी कल्याणीकुट्टी अम्मा के साथ भी घनिष्ठ संबंध थे। वह 12 जून को कन्नूर में नयनार के घर भी गये थे।

Read More: Raipur Water Crisis: राजधानी में पानी के लिए मचा हाहाकार, फेल हुई निगम की अमृत मिशन योजना, बद से बदत्तर हुए हालात

गोपी ने कहा कि वह इंदिरा गांधी को ‘‘मदर ऑफ इंडिया’’ मानते हैं, जबकि करुणाकरण उनके लिए ‘‘राज्य में कांग्रेस पार्टी के पिता’’ थे। उन्होंने स्पष्ट किया कि करुणाकरण को केरल में कांग्रेस का ‘‘पिता’’ बताना दक्षिणी राज्य की सबसे पुरानी पार्टी के संस्थापकों या सह-संस्थापकों के प्रति कोई अनादर नहीं है। अभिनेता से नेता बने सिंह ने कांग्रेस के दिग्गज नेता की प्रशासनिक क्षमताओं की भी सराहना की और उन्हें अपनी पीढ़ी का ‘‘साहसी प्रशासक’’ करार दिया।

Read More: बेडरूम में जीजा के साथ ऐसी हालत में मिली तीन बहनें, हालत देखकर चीखते हुए भागा बेटा

सुरेश गोपी ने कहा कि हालांकि उन्होंने 2019 में भी मुरली मंदिर जाने की इच्छा व्यक्त की थी, लेकिन दिग्गज नेता की बेटी पद्मजा वेणुगोपाल ने राजनीतिक कारणों से उन्हें हतोत्साहित किया। वेणुगोपाल हाल ही में भाजपा में शामिल हो गई हैं। बाद में, सुरेश गोपी शहर के प्रसिद्ध लॉर्डे माता चर्च भी गए और प्रार्थना की। गोपी ने त्रिशूर लोकसभा सीट जीतकर केरल में भाजपा का खाता खोला है। इस सीट पर मुकाबला त्रिकोणीय रहा जिसमें कांग्रेस, भाजपा और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के उम्मीदवारों के बीच कड़ी टक्कर देखी गई।

Read More: MP News : प्रियंक कानूनगो के बयान पर बोले सांसद आलोक शर्मा, कहा- ‘जानकारी सही हुई तो कार्रवाई करेंगे’ 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो