महराजगंज (उप्र), 28 मई (भाषा) महराजगंज जिले के बृजमनगंज थाना क्षेत्र में एक ट्रैक्टर की चपेट में आने से पिता-पुत्र की मौत हो गयी जबकि एक अन्य पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, हादसा जिले के बृजमनगंज इलाके में शनिवार रात करीब आठ बजे हुआ। पुलिस ने कहा कि अजय (35) अपने बेटे कृष्णा (पांच) और कन्हैया (तीन) के साथ बाइक से अपने गांव लौट रहे थे, तभी एक ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी।
बृजमनगंज थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि अजय और कृष्णा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कन्हैया गंभीर रूप से घायल हो गया। कन्हैया को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। एसएचओ ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
भाषा सं आनन्द सुरभि
सुरभि
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
कांग्रेस ने बिधूड़ी के निलंबन की मांग की
31 mins agoखबर कांग्रेस बिधूड़ी दो
37 mins agoखबर कांग्रेस बिधूड़ी
39 mins ago