SPG Female Police Viral Image: प्रधानमंत्री मोदी के SPG फ़ोर्स में महिला ऑफिसर!.. सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा ये फोटो, आप भी देखें..
Female officer included in PM Modi's SPG security सोशल मीडिया पर यह फोटो किसी और ने नहीं बल्कि खुद भाजपा के नेता और सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने शेयर किया है। उन्होंने इसपर लिखा है, "भारत की शान, नारी शक्ति की पहचान!
Female officer included in PM Modi's SPG security | Image credit- Ranveet singh bittu X Handle
नई दिल्ली। भारत के प्रधानमंत्री की सुरक्षा अभूतपूर्व होती हैं। उनकी सुरक्षा का पहला जिम्मा एसपीजी यानी विशेष सुरक्षा दल के कंधो पर होती है। एसपीजी प्रधानमंत्री को भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के हर हिस्से में पूरी और अभेद सुरक्षा देने की जिम्मेदारी होती हैं। (Female officer included in PM Modi’s SPG security) एसपीजी फ़िलहाल भारत में प्रधानमंत्री और प्रधानमंत्री के परिजनों के सुरक्षा में तैनात रहती है। पूर्व में गाँधी परिवार के नेताओं को भी एसपीजी ही सुरक्षा देती थी लेकिन बाद में हुए बदलाव में विशेष सुरक्षा दल प्रधानमंत्री और उनके निकटतम परिजनों के सुरक्षा में ही तैनात रहती है।
SPG Female officer viral image
आमतौर पर एसपीजी भारत के दूसरे सुरक्षाबलों की तरह ही एक विशेष टुकड़ी है लेकिन इसके काम करने का तरीका और इससे जुड़ी जानकारी मीडिया में कम ही आ पाती हैं। (Female officer included in PM Modi’s SPG security) प्रधानमंत्री के आसपास काले कोट-पेंट में नजर आने वाले ये एसपीजी के जवान अमूमन आईपीएस रैंक के बेहद कुशल और विशेष प्रशिक्षित अफसर होते है जो हर विपरीत परिस्थिति से प्रधानमंत्री को सकुशल बाहर लाने में सक्षम होते हैं।
आम धारणा है कि एसपीजी की सुरक्षा में अबतक पुरुष कमांडो या अधिकारी की हथियारों के साथ तैनात रहते है। अमूमन प्रधानमंत्री के इर्दगिर्द एसपीजी के पुरुष अधिकारी ही नजर आते हैं। (Female officer included in PM Modi’s SPG security) लेकिन सोशल मीडिया पर एक वायररल हो रही तस्वीर में दावा किया जा रहा है कि पीएम की सुरक्षा में एसपीजी अपने ,महिला कमांडो को भी तैनात कर रही हैं।
दरअसल सोशल मीडिया पर यह फोटो किसी और ने नहीं बल्कि खुद भाजपा के नेता और सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने शेयर किया है। उन्होंने इसपर लिखा है, “भारत की शान, नारी शक्ति की पहचान! SPG में ड्यूटी पर तैनात हमारी साहसी महिला सुरक्षा अधिकारी, (Female officer included in PM Modi’s SPG security) देश की सेवा और सुरक्षा में नया मानदंड स्थापित कर रही हैं। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में, नारी शक्ति हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रही है। यह नया भारत है, जहां महिलाएं आत्मनिर्भरता और ताकत की मिसाल बन रही हैं।”
भारत की शान, नारी शक्ति की पहचान!
SPG में ड्यूटी पर तैनात हमारी साहसी महिला सुरक्षा अधिकारी, देश की सेवा और सुरक्षा में नया मानदंड स्थापित कर रही हैं।माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में, नारी शक्ति हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रही है। यह नया भारत है,… pic.twitter.com/LdHTw8FsSo
— Ravneet Singh Bittu (@RavneetBittu) November 28, 2024

Facebook



