India News Today 14 March Live Update: 60 फीट गहरे बोरवेल में गिरा 8 साल का लोकेश, बचाव कार्य में जुटी NDRF की टीम
India News Today 14 March Live Update विदिशा जिले के लटेरी क्षेत्र के आनंदपुर के पास खेर खेड़ी पठार गांव में बोर वेल में गिरा लोकेंद्र
India News Today 14 March Live Update: A child fell in borewell: विदिशा। मध्यप्रदेश के विदिशा जिले में बोरवेल में बच्चा गिरने का मामला सामने आया है। बच्चे की उम्र 8 वर्ष बताई जा रही है। बता दूं कि मौके पर जिले के अधिकारी पहुंच चुके है। वहीं NDRF की टीम भी भोपाल से रवाना हो चुकी है। यह पूरा मामला लटेरी क्षेत्र के आनंदपुर के पास खेर खेड़ी पठार गांव का है। बच्चे को बाहर निकाले के लिए 4 जेसीबी घटनास्थल पर लगायी गई है। खेतों में सिंचाई के लिए खुदा बोरवेल खुदा था।
नई दिल्ली : देश के वरिष्ठ पत्रकार और विचारक वेद प्रताप वैदिक का आज निधन हो गया। जानकारी के अनुसार, वेद प्रताप अपने घर के बाथरूम में फिसल गये, जिससे उनकी मौत हो गई। हादसा सुबह 9 बजे के करीब हुआ है, जिसके तुरंत बाद उन्हें गुडगांव के प्रतीक्षा अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया।

Facebook



