गोवा में फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को करमुक्त करने की घोषणा

गोवा में फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को करमुक्त करने की घोषणा

  •  
  • Publish Date - March 14, 2022 / 07:26 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:58 PM IST

पणजी, 14 मार्च (भाषा) गोवा के कार्यवाहक मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने हाल में रिलीज हुई फिल्म ‘‘द कश्मीर फाइल्स’’ का समर्थन किया और कहा कि इसे राज्य में कर मुक्त किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि फिल्म को राज्य में जितना संभव होगा, उतनी स्क्रीन्स पर दिखाया जाएगा।

दोपहर के समय प्रमोद सावंत, उनकी पत्नी सुलक्षणा सावंत और गोवा भाजपा अध्यक्ष सदानंद शेत तनावडे ने राज्य की राजधानी पणजी में आईनॉक्स मल्टीप्लेक्स में फिल्म देखी।

फिल्म देखने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए सावंत ने कश्मीर में 1990 में हुईं घटनाओं की निंदा की और कश्मीरी हिंदुओं व कश्मीर की समस्त जनता पर अत्याचार” के लिये तत्कालीन कांग्रेस सरकार को जिम्मेदार ठहराया।

उन्होंने कहा कि फिल्म में दिखाए गए इन ऐतिहासिक तथ्यों से प्रत्येक युवा और देशवासी को रूबरू होना चाहिये।

सावंत ने घोषणा की कि फिल्म को राज्य में करमुक्त किया जाएगा।

मुख्यमंत्री कार्यालय ने यह भी कहा कि सावंत सोमवार को यह फिल्म देखेंगे।

इससे पहले सावंत ने रविवार शाम को ट्वीट किया था, ‘‘कश्मीरी हिंदुओं के दर्द, संघर्ष, पीड़ा की कहानी सभी को समझने की जरूरत है ताकि हम सुनिश्चित करें कि ऐसा इतिहास दोहराया न जाए। मैंने आईएनओएक्स प्रबंधन से बात की है और फिल्म को जितना संभव होगा, उतने स्क्रीन्स पर दिखाया जाता रहेगा।’’

गोवा में कार्यकर्ताओं के एक समूह ने आरोप लगाया था कि दक्षिण गोवा जिले के मडगांव में सिनेमाघर फिल्म के शो की संख्या कम करने की कोशिश कर रहे हैं।

भाषा

जोहेब दिलीप

दिलीप